ओएचई वायर के खंभे ने बचाया बड़ा रेल हादसा स्टेशन पर मची अफरातफरी
1 min read
REPORT BY VPS KHURANA
MATHURA NEWS।
मथुरा जंक्शन स्टेशन पर बड़ा हादसा स्टापर तोडते हुए ईएमयू सवारी गाड़ी प्लेट फार्म के ऊपर ही चढ़ गयी। हादसे के पीछे लापरवाही ही बड़ा कारण माना जा रहा है। गनीमत रही कि ट्रेन के आगे स्टॉपर के पास लगा ओएचई वायर का भारी-भरकम खंभा आ गया। जिसके कारण ट्रेन थम गई नहीं तो बहुत बड़ी घटना हो सकती थी।
इस हादसे को देखकर जंक्शन पर खड़े यात्रियों में अफरातफरी मच गई और हर कोई घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ा।आनन फानन में रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये अधिकारी भी हादसे को देख कर हैरान हो गये और सोचने लगे कि आखिर यह घटना कैसे हो गयी। अधिकारियों का मानना है कि ट्रेन को प्लेटफार्म नम्बर 2 के स्टॉपर से सटाते हुए लोको पायलटों द्वारा धीमी रफ्तार रखते हुए बेहद सावधानी बरती जाती है, बावजूद इसके ऐसा हादसा हो गया।
रेलवे की तकनीकी टीम हादसे की जांच में जुट गई है। इंजन के आगे लगे सीसीटीवी के डाटा को भी डीवीआर से सुरक्षित किया गया है, ताकि उसे जांच में शामिल किया जा सके।लोको पायलट और गार्ड हादसा होने के बाद से कहां गायब हो गये
रेलवे के अधिकारी जब घटना स्थल पर पहुंचे तो हादसा ग्रस्त ईएमयू ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड को तलाशते नजर आए।
रेलवे अधिकारियों ने माना कि हादसे के पीछे लापरवाही ही बड़ा कारण है। जांच के दायरे में शँटिंग स्टाफ, ट्रेन का चालक, गार्ड, स्टेशन का ऑपरेटिंग स्टाफ आ गया है। देर रात हादसे की जांच के लिए आगरा से भी एक तकनीको टीम को डीआरएम द्वारा खाना कर दिया गया। एडीआरएम सहित अन्य अधिकारी रात में ही जांच के लिए मौके पर मौजूद रहे।
मथुरा जंक्शन स्टेशन पर मंगलवार की रात पटरियों के अन्तिम छोर पर लगे स्टॉपर को तोड़कर ईएमयू ट्रेन प्लेटफार्म संख्या 2 पर चढ गई़। जिसके कारण देर रात तक किसी भी प्लेटफार्म से गाड़ियों का आवागमन शुरू नहीं हो सका। जिसके चलते ट्रेनों में सवार यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हादसे को लेकर रेलवे के अधिकारियों का प्रारंभिक आंकलन है कि लोकोपायलट के ब्रेक लगाने या फिर ट्रेन की स्पीड बढ़ाने में कोई गलती हुई होगी।
जिसके कारण पायलट सही समय पर स्टॉपर से पहले ट्रेन को रोक नहीं पाया और हादसा हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही आगरा से रेस्क्यू टीम को रवाना कर दिया गया। करीब 12.30 बजे पर पहुंचा रेस्क्यू इंजन पहुंचा।
इसी के साथ रेल अधिकारी भी जांच में जुट गए। वहीं गर्मी के कारण डिब्बों से यात्रियों ने निकलकर प्लेटफार्म पर उतर आए और गाड़ी के रवाना होने का इंतजार करते रहे। मजबूरी का फायदा उठाकर स्टॉल संचालकों ने भी खाद्य सामग्री के दामों में वृद्धि कर दी।
प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि इंजन बंद करने के बाद किसी तकनीकी खामी से फिर से इंजन स्टार्ट होकर प्लेटफार्म पर चढ़ गया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ओएचई वायर को दुरुस्त करने के बाद ट्रेनों का आवागमन सुचारू हो पाया। मथुरा जंक्शन पर मंगलवार रात ईएमयू के प्लेटफार्म पर चढ़ जाने से एक महिला और एक युवक चोटिल हुए हैं।