संजय गांधी अस्पताल सात दिनों के अंदर नहीं खुलता तो होगा बड़ा जनान्दोलन- राकेश सिंह
1 min readLOK REPORTER
AMETHI NEWS।
जिला मुख्यालय गौरीगंज में शुक्रवार को सदर से सपा विधायक और राकेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज के बहाली की मांग किया। उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को सौंपा, जिसमें कहा गया है कि संजय गांधी अस्पताल को राजनीतिक द्वेष के कारण बंद किया गया है ।
वहां पर सब का इलाज हो पाता है। जबकि हायर सेंटर लखनऊ में बेड नहीं मिल पाता है। यहां पर इलाज की सुविधा है। चिकित्सा सुविधा पूर्ण करने में जिला अस्पताल असक्षम है । संजय गांधी अस्पताल अमेठी द्वारा संचालित ब्लड बैंक डायलिसिस महिला चिकित्सा दैनिक ओपीडी पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड इमरजेंसी सेवाएं उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा लखनऊ के लिए रेफरल व्यवस्था पूरी तरह से बंद है । जिससे आम जनमानस में गंभीर संकट आ गया I
अस्पताल में कार्यरत 450 कर्मचारी और उनके परिवार की जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है । संजय गांधी अस्पताल में 600 नर्सिंग 200 पैरामेडिकल की परिषद छात्राएं अपने छात्र के मध्य में हैं।जिनका प्रायोगिक परीक्षा बाधित होने के कारण भविष्य अंधकार में हो गया है ।
इन गंभीर परिस्थितियों को जिला रखते हुए राज्यपाल महोदय से अनुरोध है कि इस प्रकरण में हस्तक्षेप कर उत्तर प्रदेश सरकार को संजय गांधी अस्पताल को बाहर करने का निर्देश दे । मीडिया से मुखातिब विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि लगभग 1000 छात्र छात्राएं यहां पढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि आज हमने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया है ।
ज्ञापन के माध्यम से हमने कहा है कि अगर 07 दिनों के अंदर इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और अस्पताल नहीं खोला गया तो एक बड़ा जन आंदोलन पूरे जनपद में किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रियंक हर विजय त्रिपाठी धीरू पूर्व जिला अध्यक्ष सपा अमेठी हाजी मोहम्मद सुल्तान गौरीगंज धर्म नाथ जिला सचिव सपा गिरीश यादव,धर्मेश धोबी , आरिफ गुर्जर उमेश सिंह ब्लाक प्रमुख पप्पू सिंह प्रमुख मुसाफिरखाना, बृजेश मिश्रा,बब्बन सिंह, राम सुफल पासी ,अभय सिंह, पवन सिंह, ललित सिंह, राममूर्ति परिहार, संतोष सिंह, डीके श्रीवास्तव, रणवीर सिंह सहित बड़ी संख्या सपाई कार्यकर्ता मौजूद रहे I