प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में गड़बड़ी करने के आरोपी पंचायत सचिव निलंबित
1 min readREPORT BY PRADEEP PANDEY
GAJIPUR NEWS।
प्रशासन कितना भी उपाय कर ले लेकिन भ्रष्टाचार का जड़ इतनी बुरी तरह जकड़ चुका है कि आए दिन इसकी जीती जागती तस्वीर सामने आती है ।अतः जनपद के तहसील क्षेत्र मनिहारी विकासखंड अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में गड़बड़ी करने के घोटाले के मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी परवेज अली को निलंबित कर दिया गया।
इस संदर्भ में बताया जाता है कि आर टी आई कार्यकर्ता ने ऑनलाइन पोर्टल पर एक शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके अंतर्गत जिला अधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर डीपीआरओ अंशुल मौर्य ने जांच रिपोर्ट को आधार बनाते हुए कार्रवाई की है ।मामला मनिहारी विकासखंड के ग्राम पंचायत बुजुर्गा का है।
शिकायतकर्ता ने यह आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत अधिकारी परवेज अली ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को अपात्र घोषित कर दिया तथा जिनके पास ईंट के बने मकान है उन्हें पात्र घोषित किया गया। शिकायत पत्र के आरोप के अंतर्गत पंचायत सचिव परवेज अली पर जांच हुई और उन्हें हटा दिया गया।
इस संदर्भ में जिला अधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच करवाई। जिससे सारे मामले उजागर हो गए ।इस संदर्भ में खंड विकास कार्यालय को सूचित कर दिया गया है।