नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर प्रयागराज में प्रदर्शन जारी
1 min read
REPORT BY VED PRAKASH
PRAYAGRAJ NEWS।
मंगलवार को प्रयागराज पत्थर गिरिजाघर धरना स्थल में चल रहे नई शिक्षक भर्ती के धरने के दूसरे दिन भी प्रदेश के सैकड़ों बेरोजगार प्रशिक्षित शामिल हुए।प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं ने सरकार से नई शिक्षक भर्ती के विज्ञापन निकालने की मांग की।
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के लगभग 1.26 लाख रिक्त पद होने के बावजूद पांच वर्षों से भर्ती शुरू नहीं होने पर डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं ने मंगलवार को धरने के दूसरे दिन पत्थर गिरजाघर पर प्रदर्शन किया।
डीएलएड प्रशिक्षु मोर्चा के अध्यक्ष रजत सिंह ने कहा कि जल्द प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन नहीं आता है तो बेरोजगार युवा लखनऊ की ओर कूच करेंगे।नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शन में पूनम यादव, ऋचा साहू, हैदर अली, सचिन कुमार, साहब अली, लवकुश मौर्य समेत सैकड़ों बेरोजगार प्रशिक्षित शामिल हुए।
बेरोजगार प्रशिक्षित मनोज कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके 2014-15 बैच (अचयनित) 17, 18, 19 बैच प्रशिक्षित हैं जिनकी संख्या लगभग 7 से 8 लाख के करीब है। बेरोजगार युवा 5 वर्ष से अधिक समय से नई शिक्षक भर्ती की राह देख रहे हैं और भर्ती न आने से मानसिक तनाव से ग्रसित हैं।
विशु यादव ने कहा विगत पाँच वर्षों से लगातार धरना प्रदर्शन, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया (ट्वीटर एवं फेसबुक) ज्ञापन अभियान आदि विभिन्न माध्यमों द्वारा प्राथमिक में नई शिक्षक भर्ती की माँग राज्य सरकार से कर रहे हैं।
वेद प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार ने 69 हजार शिक्षक भर्ती के सम्बन्ध में सुप्रीम कोर्ट में दायर सूबेदार सिंह बनाम स्टेट ऑफ यूपी वाद में काउण्टर दाखिल करते हुए यह स्वीकार किया है कि अभी राज्य सरकार के पास परिषदीय शिक्षकों के 51112 पद रिक्त है ।
जिन पर अभी तक किसी भी तरह की विज्ञप्ति नहीं जारी की गई है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकड़े में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक 1,26,028 रिक्त पद हैं।
विवेक कुमार ने कहा कि प्रतिवर्ष हजारों शिक्षक सेवानिवृत्त होते हुए ऐसे में विभाग में सभी रिक्त पदों को जोड़ते हुए विद्यालयों में छात्रों के लिए पठन-पाठन के उचित क्रियान्वयन हेतु राज्य में प्राथमिक शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए शीघ्र ही शिक्षक भर्ती विज्ञापन जारी करना चाहिए।