जिले के नवागत जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह का किया स्वागत
1 min read

REPORT BY DR GOPAL CHATURVEDI
VRINDAVAN ,MATHURA NEWS।
चैतन्य विहार स्थित भक्ति मंदिर के सेवायत व जिलाधिकारी कार्यालय,मथुरा के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी हरदेव कृष्ण चतुर्वेदी व आशीष चतुर्वेदी (नारायन) ने शैलेन्द्र कुमार सिंह (आई.ए.एस) का मथुरा के जिलाधिकारी बनने पर उनके कार्यालय में पटका ओढ़ाकर एवं मंदिर का प्रसाद भेट कर स्वागत किया।
भक्ति मंदिर के सेवायत हरदेव कृष्ण चतुर्वेदी ने कहा कि शैलेन्द्र कुमार सिंह सन् 2005 में जब मथुरा के सिटी मजिस्ट्रेट थे, तब वे मथुरा के तत्कालीन जिलाधिकारी टी.एन. सिंह के साथ उनके वृंदावन स्थित भक्ति मंदिर में दर्शन करने सपत्नीक अक्सर आया करते थे।
साथ ही वे हमारे पूज्य पिता और मंदिर के संस्थापक, उत्तरप्रदेश रत्न, महामहोपाध्याय डॉ. वासुदेव कृष्ण चतुर्वेदी से आध्यात्मिक चर्चा करने के लिए भक्ति मंदिर में आया करते थे। हरदेव कृष्ण चतुर्वेदी ने ये भी बताया कि मथुरा के जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह 15 अक्टूबर को भक्ति मंदिर में डॉक्टर वासुदेव कृष्ण चतुर्वेदी की प्रतिमा का अनावरण करेगे।
ज्ञात हो कि वृंदावन का भक्ति मंदिर विश्व का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां पर कि भक्ति महारानी की प्रतिमा विराजित है। ये मंदिर उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग की सूची में भी दर्ज है।