Nandotsav : धार्मिक उल्लास और भक्ति भाव से सम्पन्न हुआ नंदोत्सव
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
शहर के प्रतिष्ठित कृष्ण चन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज माधवकुञ्ज,मथुरा में नंदोत्सव कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास एवं धार्मिक वातावरण में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष अशोक कुमार भाटिया, प्रबंधक समीर बंसल एडवोकेट, उपाध्यक्ष विशाल रूहेला एवं पूर्व प्रबंधक कीर्ति मोहन सर्राफ द्वारा माँ शारदे,भारत माता,राधा-कृष्ण एवं श्रद्धेय कृष्ण चन्द्र गांधी जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी उमेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सदन स्तर पर रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित की गई,जिसमें शिवाजी सदन एवं महाराणा प्रताप सदन संयुक्त रूप से विजयी रहे तथा विजयी सदन के छात्रों को चल वैजयंती से सम्मानित किया गया।
इसके उपरांत कक्ष सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बाल वर्ग में 6A, किशोर वर्ग में 10C एवं तरुण वर्ग में 12A ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,निर्यायक की भूमिका में सरस्वती विद्या मन्दिर के हुकुम चन्द्र गोला, मुकेश वर्मा तथा अमर सिंह रहे।सदनश: आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर आकर्षक नृत्य एवं भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक समीर बंसल एडवोकेट ने सभी छात्र/छात्राओं को नंदोत्सव की बधाई देते हुए वताया कि हमें भगवान श्रीकृष्ण से प्रेरणा लेकर जीवन के हर क्षेत्र में 16 कलाओं में निपुण बनने का प्रयास करना चाहिए।साथ ही उन्होनें ग्रीष्मकालीन शिविर में शत-प्रतिशत उपस्थित रहने वाले छात्रों को मेडल देकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुन्धाशु खण्डेलवाल,उप प्रधानाचार्य राजीव पाठक, विनयकुमार, केशव सिंह,सोम कुमार लवानिया, उमेश शर्मा, लोकेश अग्रवाल, निधीश अग्रवाल, महेश शर्मा, मुनेश कुमार, सीताराम वघेल, जगवीर सिंह, सुरेश कुमार, विजय शर्मा, अमृत सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, विजयपाल सिंह, बलराम शर्मा, योगेश शर्मा,दिव्या गुप्ता,डॉ.दीप्ति तिवारी, पिंकी रानी, काजल भारद्वाज, रितु गौड़, नूतन वर्मा, हेमन्त कुमार,,कु.मनीषा दास, अनिल शर्मा, मनोज शर्मा, रामकुमार पाल, कुमरपाल, सूरजपाल सिंह,आदि सहित छात्र उपस्थित रहे।