Scholarships and Fee Reimbursement : छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति पर DM ने की महत्वपूर्ण बैठक, छात्रवृत्ति योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
जिलाधिकारी संजय चौहान ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त वर्गों की पूर्व दशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना को लेकर जनपद में संचालित कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों तथा छात्रवृत्ति हेतु विद्यालय में नामित नोडल अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी नलिन राज ने बताया कि पूर्व दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना को लेकर शासन द्वारा चरणवार समय सारणी जारी की गई है जिसके अनुसार पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना में 31 अगस्त तक शैक्षणिक संस्थानों द्वारा मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित होने संबंधी कार्यवाही पूर्ण कराना, 2 जुलाई से 30 अक्टूबर तक छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जाना, 31 अगस्त तक विद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं का आवेदन अग्रसारित किया जाना, 1 से 9 सितंबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन किया जाना, 2 अक्टूबर तक पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से छात्र-छात्राओं को धनराशि की भुगतान की कार्यवाही किया जाना है।
दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए 25 नवंबर तक शैक्षिक संस्थानों द्वारा मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित होने संबंधी कार्यवाही पूर्ण करना, 5 दिसंबर तक विश्वविद्यालय, एफिलिएटिंग एजेंसी, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन किया जाना, 20 दिसंबर तक छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जाना, 10 दिसंबर तक संस्थान द्वारा छात्र-छात्राओं का आवेदन पत्र अग्रसारित किया जाना है। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राएं बेवसाइट – scholarship.up.giv.in पर जाकर आन-लाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों व छात्रवृत्ति हेतु नामित नोडल अधिकारियों से कहा कि उपरोक्त निर्धारित तिथियों के अनुसार अपने-अपने विद्यालयों में छात्रवृत्ति से संबंधित कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रवृत्ति योजना शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना से जरुरतमंद बच्चों को पढ़ाई में मदद मिलती है इसके लिए आवश्यक है कि आप लोग अपने-अपने विद्यालयों में ऐसे सभी पात्र बच्चों का पोर्टल पर आन-लाइन आवेदन जरुर करवाएं।
इसके लिए उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला समाज कल्याण अधिकारी को लगातार विद्यालयों से सम्पर्क कर मानिटरिंग करने के निर्देश दिए तथा कहा कि कोई भी पात्र बच्चा छात्रवृत्ति योजना से छूटने न पाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, डिप्टी कलेक्टर सात्विक श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेश द्विवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी नलिन राज, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास मौर्या सहित अन्य संबंधित अधिकारी व विद्यालयों के प्रबंधक/प्रधानाचार्य/छात्रवृत्ति हेतु नामित नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
किसान दिवस का आयोजन तहसील गौरीगंज सभागार में 20 अगस्त को
उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद अमेठी में माह अगस्त के तृतीय बुधवार 20 अगस्त को किसान दिवस का आयोजन तहसील सभागार गौरीगंज में अपरान्ह 12:00 बजे से 02:00 बजे तक किया जायेगा। इस क्रम में उन्होंने जनपद के विभागीय अधिकारियों को सूचित किया कि किसान दिवस से सम्बन्धित संचालित कार्यक्रमों की सूचना सहित बैठक में समय से स्वयं प्रतिभाग करें।