Breaking News____ दिनदहाड़े प्रधानपति की धारदार हथियारों से हत्या,एक अन्य गंभीर रूप से घायल
1 min read
अमेठी I
जिले के थाना इंहौना अंतर्गत करनगाँव में दरवाजा लगाने के विवाद में समझौता कराने पहुंचे प्रधान पति पर धारदार हथियारों लैस लोगों ने हमला बोल दिया I जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई I जबकि उनका दूसरा साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया है I
घटना से क्षेत्र दहशत का माहौल है I वहीं घटना को लेकर गांव तनाव है I घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष कंचन सिंह भारी संख्या में फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। गांव में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है I
मिली जानकारी के अनुसार जिले के इन्हौना थाना क्षेत्र के करन गांव में राजू एवं टिल्लू जो कि फकीर समुदाय से ताल्लुक रखते हैं I दोनों दरवाजा लगाने के लिए विवाद होने लगा ,जब मामला नहीं सुलट पाया तो टिल्लू ने प्रधान पति रिजवान अहमद को फोन करके बुलाया I
रिजवान अहमद अपने ड्राइवर और साथी राम धनी पासी के साथ मौके पर सुलह समझौते के लिए पहुंचे I लेकिन धारदार हथियारों से लैस राजू अपने साथियों के साथ रिजवान और राम धनी पर हमला बोल दिया I जिसमें रिजवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामधनी गंभीर रूप से घायल हो गया I उसका इलाज ट्रामा सेंटर लखनऊ में चल रहा है, लेकिन हालत गम्भीर बनी हुई है I
घटनास्थल का एसपी ने किया मुआयना
पुलिस अधीक्षक अमेठी इला मारन ने थानाक्षेत्र इन्हौना अन्तर्गत करन गांव में हुई मारपीट की घटना में प्रधानपति की मृत्यु से संबन्धित घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं परिजनों से वार्ता की तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु प्रभारी निरीक्षक इन्हौना को निर्देशित किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी तिलोई अजय कुमार सिंह मौजूद रहे ।