मुख्यमंत्री योगी का फरमान ___ श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर पूरे यूपी में 24 घंटे मिलेगी बिजली
1 min read
लखनऊ ब्यूरो।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के विशेष आदेश पर उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर गुरुवार को पूरे प्रदेश में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति करेगा।
यूपीपीसीएल के चेयरमैन आशीष गोयल ने सीएम योगी और ऊर्जा मंत्री श्री शर्मा के निर्देश पर बुधवार को शक्ति भवन में आवश्यक बैठक कर सभी जिलों के विद्युत विभाग के सभी प्रमुख अधिकारियों को
जन्माष्टमी पर्व पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति करवाने के निर्देश दिए हैं।कल जन्माष्टमी पर यूपी के सभी लोगों को 24 घण्टे बिजली मिलेगी।
यूपीपीसीएल चेयरमैन आशीष गोयल ने निगमों के प्रबन्ध निदेशकों को सतर्क रहने और विद्युत वितरण एवम आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों का तत्परता से निस्तारण कराने के भी निर्देश दिए हैं। सभी वितरण कार्मिक अपने फोन चालू रखें और कार्यक्षेत्र में रहें।