नंदगंज हाईवे पर हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
1 min read
गाजीपुर। जनपद के थाना नंदगंज अंतर्गत ग्राम धामूपुर नंदगंज हाईवे के पास हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। बताते चलें कि विगत 28 अगस्त को हत्या कि यह घटना घटी थी।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 28 अगस्त को थाना प्रभारी नंदगंज को सूचना मिली की स्कॉर्पियो वाहन से उतरकर एक व्यक्ति व महिला मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर धामूपुर हाईवे के पास फेंक कर भाग रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष नंदगंज स्वाट व सर्विसलांस टीम को अवगत कराते हुए मौके पर आए।
एक व्यक्ति वहां मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। पुलिस ने तत्परता के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया ।उसके निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त आलाक्तल लोहे का राड बरामद हुआ। नशीला पदार्थ भी बरामद किया। पूछताछ करने पर हत्या में सम्मिलित एक महिला को 29 अगस्त को जंगीपुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि वे दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं।
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि जिस से मैं पहले प्यार करती थी अब उससे मेरा संबंध नहीं था। उसको रास्ते से हटाने के लिए हम लोगों ने दो दिन पहले से योजना बनाकर अभियुक्त राजेश के चार पहिया वाहन से बनारस से साथ लेकर मारने के लिए नशीला पदार्थ पिलाना चाहा ।लेकिन उसने नहीं पिया ।अंत में नंदगंज हाईवे पर राड से मार मार कर मनीष की हत्या कर दी।
मृतक ग्राम तराव थाना भांवरकोल निवासी मनीष कुमार यादव पुत्र गुलाब चंद्र यादव उम्र लगभग 26 वर्ष है ।गिरफ्तार अभियुक्त थाना करंडा अंतर्गत गोसांदीपुर सलारपुर निवासी राजेश यादव उर्फ दीपक यादव पुत्र इंद्रजीत यादव व ग्राम बैजलपुर थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद निवासिनी मीनू यादव पुत्री देवशरण यादव है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक नंदगंज प्रमोद कुमार सिंह, उप निरीक्षक रामाश्रय राय प्रभारी स्वाट व सर्विसलांस टीम उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- प्रदीप कुमार पाण्डेय (गाजीपुर, यूपी )