सीटेट की परीक्षा में सरगना सहित तीन मुन्ना भाई गिरफ्तार
1 min read
गाजीपुर। जनपद के सैदपुर कोतवाली अंतर्गत सीटेट की परीक्षा दिलवा रहे साल्वर गैंग गिरोह के सरगना सहित 3 सदस्यों को स्वाट व सर्विस लांस टीम तथा कोतवाली सैदपुर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकार सैदपुर के निकट पर्यवेक्षण में 20 अगस्त को स्मार्ट व सर्विस लॉन्स टीम तथा कोतवाली सैदपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सीटेट की परीक्षा दिलवा रहे साल्वर गैंग के गिरोह के सरगना सहित तीन सदस्यों को नसीरपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने एक अदद मोटरसाइकिल, एक अदद प्रवेश पत्र, तीन अदद मोबाइल फोन, 2330 रुपए व अन्य कागजात तथा फोटो बरामद किया। अभियुक्त गणों द्वारा एक राय होकर कूट रचित दस्तावेज राहुल कुमार के आधार कार्ड पर अजय कुमार पुत्र धर्मराज सिंह निवासी पचवारा थाना कोराव जनपद प्रयागराज की फेक मिक्सिंग फोटो लगाकर उसे असली के रूप में प्रयोग करते हुए आर्थिक लाभ के उद्देश्य से उनके द्वारा यह कृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली सैदपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 0245 / 2023 धारा 420, 467 ,468, 471 120 बी भारतीय दंड विधान व 3/6/10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा आवश्यक विधि कार्रवाई संबंधित थाने द्वारा की जा रही है ।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में थाना कोतवाली गाजीपुर गोरा बाजार निवासी राहुल कुमार पुत्र हवलदार दुबे उम्र लगभग 28 वर्ष, जमालुद्दीन पुत्र सलाउद्दीन निवासी ग्राम ओसियां थाना दिलदारनगर उम्र करीब 35 वर्ष ,ग्राम घाट पहाड़पुर गोंडा नगर गोंडा झारखंड अनुज कुमार यादव पुत्र कैलाश यादव उम्र लगभग 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी स्वाट व सर्विस लॉन्स टीम तथा सैदपुर पुलिस की टीम मौजूद रही।
रिपोर्ट- प्रदीप कुमार पाण्डेय (गाजीपुर, यूपी)