प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी संजय राय ने फीता काटकर किया स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन
1 min readअमेठी।भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा दिवस के रूप में मना रहा है। और इसी कड़ी में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक तरह तरह के आयोजन किए जा रहे हैं ।
सेवा पखवारा के द्वितीय दिवस जिला संगठन के तत्वावधान में जगन्नाथ विद्यादेवी इंटर कॉलेज अलीनगर जगदीशपुर के वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी संजय राय एवं जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने फीता काटकर शुभारंभ किया।उक्त कार्यक्रम का आयोजन जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा प्रज्ञा बाजपेयी के द्वारा किया गया जिसमें प्रदेश के नामी-गिरामी डॉक्टरों द्वारा विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की जांच की गई तथा परामर्श एवं दवाइयां दी गई। इस दौरान प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी संजय राय ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचे इसके लिए केंद्र कि मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार सतत प्रयास के साथ कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा गोल्डन कार्ड के माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं अब कोई भी गरीब इलाज के अभाव में नहीं मरने पाएगा क्योंकि सरकार 5 लाख तक के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड के जरिए गोल्डन कार्ड के जरिए लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है। जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान अंतोदय की योजना को सफल बनाने के लिए केंद्र की भाजपा और प्रदेश की भाजपा सरकार कार्य कर रही है यह डबल इंजन की सरकार आप सबको संपूर्ण विकास और संपूर्ण स्वास्थ्य प्रदान करेगी।
प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेश पासी पूर्व विधायक चन्द्रप्रकाश मिश्र मटियारी सुधांशु शुक्ला जिला महामंत्री आशा बाजपेयी जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा प्रभात शुक्ला जिला मंत्री भाजपा हरनाम सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा दीपचंद कौशल तौसीफ खान गप्पू जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा रामहेत वैश्य सुनील सेठ सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।