समस्याओं को लेकर लउभा के नेतृत्व में डीएम से मिले उद्यमी
1 min read
फतेहपुर।
उद्योग और उद्यमियों की समस्याओं को दूर करने के लिए जिले के उद्यमियों ने डीएम श्रुति से भेंट की ।लघु उद्योग भारती के जिला संयोजक सतेंद्र सिंह, औद्योगिक क्षेत्र के महासचिव अमित गुप्ता, मनोज गाँधी, उदयभान साहू, आनंद गुप्ता, बिंदकी मंडी के पदाधिकारी भूपेंद्र सिंह सहित कई व्यापारी जिलाधिकारी से मिले। इस दौरान लघु उद्योग भारती के जिला संयोजक सत्येंद्र सिंह ने उद्यमियों की ओर से जिलाधिकारी को राम दरबार का फोटो फ्रेम भेंट किया। जिलाधिकारी से वार्ता के बाद सतेंद्र सिंह ने कहा, औद्योगिक क्षेत्र में कई समस्याएं है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में अभी तक नाली निर्माण नहीं हुआ है। ऐसे में बारिश का पानी औद्योगिक परिसर में भरा रहता है। उद्यमियों ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र को निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं मिल रही है। इससे उत्पादन प्रभावित भी होता है। उद्यमियों ने डीएम श्रुति को बताया, बीते दिनों मलवा औद्योगिक क्षेत्र में भोले बाबा फूड डेरी प्रोडक्ट फैक्ट्री स्थापित हुई, लेकिन प्रदूषण विभाग ने अभी तक एनओसी नहीं दी। जिसके कारण फैक्ट्री से उत्पादन ही शुरू नहीं हुआ। ऐसे में ना केवल फैक्ट्री ही नहीं बल्कि लोगों को मिलने वाला रोजगार भी प्रभावित हो रहा है। इस फैक्ट्री से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से करीब 300 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही उद्यमियों के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से बिंदकी मामला भी उठाया। उद्यमियों ने बताया, बिंदकी में अधिकारियों की घोर लापरवाही जारी है। ऐसे में व्यापारी प्रताड़ित हो रहा है। लघु उद्योग भारती के जिला संयोजक ने बताया, डीएम ने सभी मामलों को गंभीरता पूर्वक सुना और जल्द से जल्द निराकरण कराने का आश्वासन भी दिया।