DOWRY CASE __ दहेज रूपी दानव का एक और नवविवाहिता हुई शिकार
1 min read
बाराबंकी।
समाज में दहेज जैसी कुरीतियां अक्सर ही बेटियां शिकार बन रही हैं I कानून चाहे जितना कड़ा प्रावधान बनाए जब तक समाज की मानसिकता में बदलाव नहीं आएगा ,बहन-बेटियाँ दहेज रूपी दानव की बेदी पर बलि चढ़ती रहेंगी I
बाराबंकी जिले में एक और नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होना और उसके पिता का दहेज के लिए मार डालने के आरोप कहीं न कहीं मामले को दहेज (Dowry) केस की तरफ संकेत कर रहा है I
जानकारी के अनुसार जिले के सतरिख थाना क्षेत्र में बीते दिन एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद ससुरालीजन लीपापोती में जुट गए। मृतका के ससुर ने अपने समधी को करंट लगने की जानकारी दी। सूचना पर बेटी की ससुराल पहुंचे मायका पक्ष के बेटी का शव देख कर होश उड़ गए ।जब उन्होंने देखा कि उसके शरीर पर चोट और झुलसने के निशान उसकी हत्या किए जाने की गवाही दे रहे थे। इसी आधार पर पुलिस को ससुरालीजनो के खिलाफ हत्या किए जाने की तहरीर दी गई है।
बताते चलें कि सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम हुलियामऊ मजरे तीरगॉव निवासी योगेंद्र की बीते फ़रवरी माह में पांच किमी दूर थाना क्षेत्र के ग्राम बेचालाल पुरवा मजरे चकसार निवासी लक्ष्मी प्रसाद की 21 वर्षीय पुत्री नैनसी से विवाह हुआ था। बीते दिन नैनसी के स्वसुर जगन्नाथ ने अपने समधी को सूचना दी कि नैनसी को करंट लग गया है।
यह समाचार सुनकर मायके में दहशत फैल गई सभी किसी अनहोनी के भय से तुरंत बेटी की ससुराल पहुंचे। जहाँ पहुंचने पर उन्होंने देखा कि गले, मुँह और पीठ पर तमाम चोटों पर निशान पड़े हुए नैनसी का शव जमीन पर रखा हुआ था। जो उसकी हत्या किए जाने की ओर इशारा कर रहा था।
पिता ने पुलिस को तहरीर देकर सभी ससुरालीजनो को दोषी ठहराते हुए दहेज हत्या के आरोप लगाए है। आरोपों में ससुराल पक्ष द्वारा चार पहिया, सोने की चैन और दो लाख रूपये के लिए प्रताड़ित किए जाने की बात सामने आई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।