Crime news _ फिजूलखर्ची पर रोक लगाना पिता को पड़ा महंगा,बेटे ने कर दी हत्या
1 min read

पिता की हत्या कर शव को जलाने वाले कलियुगी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी।
कहते हैं कि कलयुग चल रहा है सच में है घट रही घटनाओं से प्रतीत होता है I रिश्तों की हत्या करने में भी गुरेज नहीं कर रहे हैं I अक्सर ही रिश्तों को कलंकित और शर्मसार करने वाली घटनाएं समाज में घट रही हैं I ऐसा ही कुछ वाराणसी जिले में हुआ जब एक कलियुगी बेटे ने उसके फिजूलखर्ची पर उसके पिता ने आपत्ति जताई तो उसने पिता को फरसा से काट डाला और उसके शव को जला दिया I फिलहाल बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है I
बड़ागाँव थाना क्षेत्र के गोपालपुर गाँव मे शनिवार की देर रात पाकेट खर्च के रुपयो के विवाद में 32 वर्षीय कलियुगी पुत्र राजकुमार ने अपने पचपन वर्षीय बुजुर्ग पिता रामजी सरोज की निर्मम हत्या कर दी । घटना के खुलासे के संदर्भ में बाबतपुर स्थित कैंप कार्यालय पर खुलासा करते हुए सोमवार को डीसीपी गोमती जोन विक्रांत वीर ने बताया कि पिता की हत्या का आरोपी राजकुमार अक्सर पिता से ख़र्च के रुपयो को लेकर विवाद करता रहता था।
घटना के दिन भी दिन भी उसका अपने पिता से सब्जी के बिक्री के पैसों में खुद के जेब खर्च के रुपयों के लिये कहासुनी हुई थी। जिसमे पिता रामजी ने उसे फिजूल खर्च के लिये रुपये देने से इनकार कर दिया था। जिससे राजकुमार उनसे बहुत ही नाराज था और घटना के दिन रात में लगभग 12 बजे खटिया पर बाहर सो रहे अपने पिता के सर पर फरसा से प्रहार कर उनकी निर्ममता पूर्वक हत्या कर उन्हें पास ही स्थित एक कमरे में लाकर भूसे व लकड़ी की मदद से जला दिया था ।
घटना के बाद से ही बड़ागाँव पुलिस टीम बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिये दबिश दे रही थी। रविवार की रात थानाध्यक्ष बड़ागाँव राजकुमार पांडेय को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या में नामजद अभियुक्त राजकुमार थाना क्षेत्र के नन्दापुर नहर पुलिया के पास खड़ा है और कहीं भागने की फिराक में भी है। सूचना पर कारवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार राजकुमार की निशानदेही पर हत्या में प्रयक्त फावड़ा व घटना के समय उसकी पहनी हुई रक्तरंजित टी शर्ट को बरामद कर लिया गया। मृतक रामजी के चेचेरे भाई कैलाश सरोज की तहरीर पर राजकुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष बड़ागाँव राजकुमार पांडेय, उप निरीक्षक सत्यम यादव,प्रशांत पांडेय तथा कान्स्टेबल कमल प्रजापति, राकेश चौधरी, अभिषेक वर्मा मुख्य रूप से शामिल थे ।