खाद गढ्ढे की जमीन हुई अतिक्रमण से मुक्ति
1 min read
अमेठी।
तहसीलदार कोर्ट में चल रहे वाद पर आए निर्णय को प्रशासन ने तामिल करा दिया हैं। जो लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ हैं। तहसीलदार कोर्ट में दायर वाद 613 के फैसले को तामिल कराने के लिए नायब तहसीलदार आशुतोष पाण्डेय के नेतृत्व में राजस्व टीम का दल मौकस्थल पहुंचकर जमीन की पैमाईश किया, और चिन्हित जमीन को प्रधान के सुपुर्द कर दिया। गौरतलब हो कि तहसील क्षेत्र के परगना गौरा जामों के मयास में गाटा संख्या 177 रकबा 0.043 हेक्टेयर सरकारी अभिलेख में खाद गढ्ढा के रूप में दर्ज हैं। जिस पर गांव के कुछ लोग अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिए है। जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसका तहसीलदार कोर्ट में वाद चल रहा था। कोर्ट का फैसला आने के बाद नायब तहसीलदार मय राजस्व टीम के मयास पहुंचकर जमीन की पैमाईश कर चिन्हित किया। काबिज को जमीन से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। और भविष्य में किसी तरह का अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी। ग्रामीणों की मौजूदगी में जमीन को प्रधान की सुपुर्दगी में दे दिया गया।