थाने पर शान्ति कमेटी मे शामिल हुई एसडीएम ,सीओ
1 min read
अमेठी। उप जिलाधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी,पुलिस उपाधीक्षक ललन सिंह थाना संग्रामपुर मे शान्ति सुरक्षा समिति की बैठक मे रविवार को शमिल हुए। बैठक मे नवरात्र पर्व और दशहरा त्यौहार पर सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई। मालती नदी के किनारे श्री राम घाट पर श्री दुर्गा प्रतिमाओ के विर्सजन, आयोजित मेला की सुरक्षा पर चर्चा की। बैठक मे उपस्थित लोगो से सुरक्षा को लेकर रायशुमारी की।उप जिलाधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी ने कहा कि शान्ति पूर्वक त्यौहार मनाये ।
तथा दहशत ,अफवाह फैलाने वालो पर पुलिस का पहरा रहेगा! कालिकन धाम की सफाई पर प्रशासन की नजर रहेगी, कही गन्दगी है,भीड भाड है।थोडी सी पहल पर हल निकल आयेगा। इसकी सूचना प्रशासन को दे,।प्रशासन हर संभव मदद करेगा। पुलिस उपाधीक्षक अमेठी ललन सिंह ने नवरात्र और दुर्गा पूजा पर सहयोग देने की अपील की। सुरक्षा पुलिस करेगी लेकिन सहयोग जनता का चाहिए। जनता एक बार सेवा का मौका दे।थानाध्यक्ष सगामपुर उमेश चन्द्र मिश्र ने बैठक मे शमिल लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया, और सहयोग करने की बात कही । जनप्रतिनिधि,स्वयंसेवक इस अवसर पर बैठक मे शमिल हुए। बैठक के उप जिलाधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी ने प्रचीन पौराणिक प्रसिद्ध सिद्धि पीठ कालिकन भवानी धाम पर इलाके अमन चैन,शन्ति के लिए श्री आराधना की। और मत्था टेका। मन्दिर के पुजारी ने एसडीएम के पूजा अर्चना के प्रसाद भेट किए। मेला क्षेत्र,सूर्य कुण्ड ,वाहन पार्किग ,
श्रद्धालुओ के दर्शन की व्यवस्था,स्टाल व्यवस्था की जानकारी एसडीएम और सीओ ने मन्दिर के पुजारी और थानाध्यक्ष सगामपुर से ली।