Breaking News _____ सड़क दुर्घटना में बालिका की मौत
1 min read
अमेठी।
क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे स्थित हडगड़वा गांव के पास घर के सामने खेल रही 07 वर्षीय बालिका की ई-रिक्शा पलटने से उसकी दबकर दर्दनाक मौत हो गयी सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस विधिक कार्यवाही करते हुए औपचारिकता पूर्ण की।
रविवार की दोपहर लगभग 02 बजे कोतवाली क्षेत्र के हडगड़वा गांव निवासी नसीम की 7 वर्षीय पुत्री नगीना घर के सामने हाईवे निकट खेल रही थी कि आ रहा ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके चपेट में आने से बालिका की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी
ई रिक्शा चालक विनय कुमार घायल हो गया ।घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने बालिका को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस विधिक कार्यवाही करते हुए औपचारिकता पूर्ण की।