डीएम ने बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर किया अभियान की शुरुआत
1 min read
अमेठी I जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज में पल्स पोलियो अभियान का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विमलेंदु शेखर ने बताया कि जनपद में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसका आज जिलाधिकारी ने शुभारंभ किया है। उन्होंने बताया कि जनपद अमेठी में 914 बूथों पर कुल 316224 लक्षित बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जानी हैं, जिसके लिए 597 टीमें लगाई गई हैं जो 19 से 23 सितंबर तक घर घर जाकर पोलियो की दवा पिलाएंगीं। इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि छूटे हुए बच्चों को 24 सितंबर को दवाई पिलाई जाएगी। इस दौरान सीएमएस डा. बीपी अग्रवाल सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।