कच्ची दीवार भरभरा कर गिरी, महिला की दबकर मौत
1 min readअमेठी I जामो थाना अंतर्गत ग्राम हरगांव में कल शाम 6:30 बजे फूल देवी पत्नी शिव बहादुर उम्र लगभग 60 वर्ष अपने पड़ोसी से खड़ी होकर बात कर रही थी कि यकायक घर की कच्ची दीवार भरभरा कर फूल देवी के ऊपर गिर गई और फूल देवी उसी में दब गई पास पड़ोस वाले फूलदेवी को निकाले और इंडोगल्फ अस्पताल ले गए ,जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने के कारण दवा करने से मना कर दिया वहां से लखनऊ जाते समय इन्हौना में ही फूल देवी ने दम तोड़ दिया । राजस्व कर्मियों को दे दी गई है I
बताते चलें कि विगत 2 दिनों से जिले में भारी बारिश हो रही है जिससे जिले भर में दर्जनों कच्चे मकान गिरने की सूचना है जान माल की हानि की यह पहली घटना है।
हरगांव मृतका के घर पहुंचे नायब तहसीलदार,पोस्टमार्टम को परिजन नहीं हुए राजी
देर शाम घर की दीवार गिरने से घायल हुई महिला की मौत की सूचना पर तहसील प्रशासन मृतक के परिजनों से मिला, ग्रामीण, पुलिस और प्रशासन शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की काफी मशक्कत किए। परन्तु परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी नहीं हुए। कोतवाली जामों के हरगांव में शनिवार शाम लगभग 8 शिव बहादुर पुत्र जगन्नाथ की पत्नी फूलकली अपने कच्चे मकान से पड़ोसी के घर जा रही थी। अचानक कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई। जिसके चपेट में आने से वह मिट्टी से दब गई। परिजनों और ग्रामीणों ने मिट्टी को हटाकर महिला को बाहर निकाला, और जगदीशपुर के निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए ले गए। घायल महिला की गंभीर हालत देख डॉक्टर ट्रामा सेंटर रिफर कर दिए। जिसकी रास्ते में मौत हो गई। मकान गिरने की सूचना पाते ही तहसील प्रशासन के निर्देश पर नायब तहसीलदार आशुतोष पाण्डेय मृतका के परिजनों से मुलाकात किए। ग्रामीण, पुलिस और प्रशासन ने आर्थिक सहायता के लिए शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की सलाह दी, परन्तु मृतक का पति शव का पोस्टमार्टम कराए जाने से मना कर दिया। मृतका के दो पुत्री रीतू और कंचन विवाहित हैं।