अमृत सरोवर” के रूप में विकसित बाबा बलदास के सगरा का सीडीओ ने किया निरीक्षण
1 min readअमेठी।
सरकार की अमृत सरोवर योजना के तहत सिंहपुर विकास क्षेत्र के गांव जय नगरा में बाबा बालदास के सगरा को अमृत सरोवर के रूप में देखकर मुख्य विकास अधिकारी डा अंकुर लाठर काफी गदगद नजर आईं।निर्माण कार्य से जुड़ी गांव की टीम व खंड विकास अधिकारी की तारीफ भी की। शनिवार को तहसील समाधान दिवस निपटाने के बाद मुख्य विकास अधिकारी डा लाठर ग्राम वृक्षारोपण, पंचायत पहुंची जहां अभी हाल ही में बाबा बालदास की कूटी पर स्थित सगरा को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया गया है उसका निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने चारो तरफ घूमकर अमृत सरोवर में कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया साथ ही कुछ छूटे हुए कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए सीडीओ ने अमृत सरोवर पर सेल्फी प्वाइंट विकसित करने का निर्देश दिया साथ ही किए गए वृक्षारोपण की अच्छे से देखरेख करने के निर्देश दिए।अमृत सरोवर पर साफ सफाई रहे इसके लिए जगह जगह सुंदर दिखने वाले कूडादान लगाने के निर्देश दिए। गौर तलब है कि सिंहपुर क्षेत्र में कुल 22 अमृत सरोवर निर्माणाधीन हैं।उनमें से जयनगरा में बाबा बालदास का सगरा का अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया गया है जो जनपद का ऐसा पहला अमृत सरोवर है जो लगभग तैयार हो गया।और अमृत सरोवर के रूप में अपनी खूबसूरती पर आम जनमानस को आकर्षित करता है।मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी विजय कुमार अस्थाना,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गंगा विभूति,प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार मौजूद रहे।