धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा महोत्सव
1 min read
अमेठी।
जिलेभर में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए हवन पूजन के साथ-साथ संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ I इसी क्रम में आज राजकीय बालिका इण्टर कालेज अमेठी में विश्वकर्मा जयन्ती एवं दीक्षांत समारोह का आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ.फूलकली गुप्ता की अध्यक्षता में बड़े धूमधाम से किया गया,जिसके अन्तर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया अपने उद्बोधन में डॉ.फूलकली ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के पहले इंजीनियर थे ,ब्रह्मा जी के आदेश पर उन्होंने सृष्टि की समस्त वस्तुओं का निर्माण किया, उन्हें उन वस्तुओं का प्रथम आविष्कारक भी कहा जा सकता है क्योंकि मनुष्यों के लिए वस्तुओं की अपरिहार्यता है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु डॉ.ऋचा देवी, डॉ.यशस्विनी भट्ट, कुमुद सिंह, रुचिका सिंह, ममता कुमारी, जररीन बेगम,रामकुमार तिवारी, दुखछोर सिंह, फतेह बहादुर सिंह, सुरेश बहादुर सिंह, प्रियांशु, राजेंद्र, रामबहादुर, सुरेश, पवन इत्यादि ने सराहनीय योगदान दिया, कार्यक्रम को एक सूत्र में पिरोने का काम डॉ.रूबी सिंह ने किया।
सिंहपुर ब्लाक क्षेत्र में विश्व सृष्टि के निर्माण कर्ता भगवान विश्वकर्मा की पूजा बड़े ही विधि विधान से की गयी lविश्वकर्मा पूजा मुख्य रूप से कारखानों और औद्योगिक क्षेत्रों में मनाया जाता है, अक्सर दुकान के फर्श पर न केवल अभियन्ता और वास्तु समुदाय द्वारा बल्कि कारीगरों, शिल्पकारों, यांत्रिकी, स्मिथ, वेल्डर, द्वारा पूजा के दिन को श्रद्धापूर्वक मनाया जाता हैं l
औद्योगिक कारखाने के श्रमिको के बेहतर भविष्य, सुरक्षित कामकाजी परिस्थितियों में अपने-अपने क्षेत्र में सफलता के लिए प्रार्थना करते हैं। श्रमिक विभिन्न मशीनों के सुचारू संचालन के लिए भी प्रार्थना करते हैं l सेमरौता स्थित विद्युत वितरण उपकेंद्र पर जे ई सरोज राजभर ने सभी कर्मचारियों के साथ मिलकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की l इस्पात व्यवसायी संतोष जायसवाल ने अपनी कील फैक्ट्री पर श्रमिकों के साथ पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित कराया lइस मौके पर उपकेंद्र पर दिनेश यादव,दुर्गेश बाबू,राम पियारे, मुन्ना,सूर्य प्रकाश,दिनेश,राम बहादुर,छोटेलाल मौर्य,जग प्रसाद,राम चन्द्र यादव,जगदेव,सोमनाथ चौरसिया आदि भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे और पूजन में बढ़ चढ़कर भाग लिया और उपकेंद्र को बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया।