शादीशुदा युवती को तमन्चे के बल पर जबरन उठा ले गया दबंग
1 min read

लखनऊ I उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दबंगों की दबंगई का मामला प्रकाश में आया है I जिसमें दबंग अपने साथियों के साथ एक शादीशुदा महिला को घर से उठा ले गया जिसके बाद परिजनों ने एसएसपी से शिकायत की। परिजनों का आरोप है कि दबंग तमंचे के बल पर अन्य युवकों के साथ उनकी बेटी को उठाकर ले गया।
जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की। थाने में कोई कार्रवाई ना होने पर उन्होंने एसएसपी कार्यालय में जाकर न्याय की गुहार लगाई। क्योलडिया थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाले परिजनों नें एसएसपी ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई है कि उनकी बेटी को पीलीभीत जिले के बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव चौसरा का रहने वाला रविंद्र फोन करके परेशान करता था और उनकी बेटी से शादी करने का दबाव बनाता था, मना करने पर दूसरी बेटी को उठा ले जाने की धमकी देता था।
जिसके डर से उन्होंने अपनी बेटी की शादी 1 साल पहले कर दी थी। जिसके बाद रविंद्र उसकी ससुराल में जाने लगा। जब मायके आई तो उसे उठाकर ले गया , आरोप है कि रविंद्र अपने साथ दो अन्य लोगों को लेकर आया था उन सभी के पास तमंचे थे।
अपहृत बेटी के माता पिता ने आरोप लगाया है कि उन्होंने थाना क्योलाडिया जाकर शिकायत की , मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई उन्होंने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।