सब कुछ बदल गया, लेकिन हम नहीं बदले ! जलभराव की स्थिति ज्यों की त्यों _____
1 min readअमेठी I
सब कुछ बदल गया, लेकिन हम नहीं बदले की कहावत को चरितार्थ कर रहा है जिले के मुसाफिरखाना में हर साल बारिश के बाद जलभराव की स्थिति I कार्यालयों के परिसर या रास्ते हल्की बारिश में भी जलमग्न हो जाता है I
बताते चलें कि तहसील मुसाफिर खाना में मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे से शुरू हुई मामूली बारिश के चलते स्थानीय तहसील कार्यालय कोतवाली परिसर विकास खंड कार्यालय सहित बस स्टॉप परिसर जल मग्न हो गया।
जिसके कारण फरियादियों व स्थानीय लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मुसाफिरखाना कस्बा स्थित तहसील कार्यालय के मुख्य गेट से तहसीलदार कार्यालय तक सड़क पर करीब एक फिट पानी भर गया I
वही बस स्टॉप परिसर पूरी तरह जल मग्न होने से तहसील व थाने आए फरियादियों व वादकारियो को अपने दो पहिया व चार पहिया वाहनों तक पहुंचने व उन्हे पानी से निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
वही कोतवाली परिसर के आसपास बनी नालियों से जल निकासी न होने से पुलिस कर्मियों की दिक्कतें बढ़ गई।वही ब्लॉक परिसर में भी जल भराव होने से समस्या उत्पन्न हो गई।वही ए एच इंटर कालेज परिसर में भी बारिश का पानी भर गया ।
मुख्य मार्ग के किनारे बनी दुकानों में कई स्थानों पर पानी घुस जाने से व्यापारी वर्ग परेशान हो गए ।स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कुछ सालों से जल निकासी के लिए बनाई गई नालियों की साफ सफाई न होने से मुश्किलें बढ़ गई हैं।