कारगिल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन
1 min readअमेठी I
नेहरु युवा मंडल सोनारी विकास खंड भादर द्वारा सम्बद्ध नेहरू युवा केंद्र अमेठी ( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत आज ग्राम सभा सोनारी ब्लॉक भादर में कारगिल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया विजय दिवस के पावन पर्व पर कारगिल शहीद राम निहोर यादव की वीरता की याद में कार्यक्रम हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र मिश्रा उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में ने कारगिल शहीद राम निहोर यादव की वीरता एवं साहस को याद करते हैं उपस्थिति गांव के युवाओं को उनकी तरह देश के लिए अपना जीवन न्योछावर करने के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया ।
शहीद राम निहोर के भाई राम अचल यादव को मुख्य अतिथि जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी एवं डा आराधना राज़ उपनिदेशक द्वारा सम्मानित किया गया।उक्त अवसर पर आराधना राज़ उपनिदेशक ने अपने उद्बोधन में समस्त युवाओं को अवाहन करते हुए कहा कि 09 अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर इस ग्राम पंचायत में माटी का नमन वीरों का बंदन वीर शहीद के नाम पर अम्रत वाटिका लगाने का संकल्प लें।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा।तदोपरांत अमृत सरोवर पर उनकी स्मृति को बनाए रखने के लिए मुख्य अतिथि व उपनिदेशक के द्वारा पीपल का वृक्ष लगाया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा मंडल अध्यक्ष सोनारी शिवपूजन यादव ,पूर्व युवा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ,खरगपुर युवा मंडल अध्यक्ष सर्वेश सिंह, बहादुरपुर युवा मंडल अध्यक्ष अभय सिंह एनवाईवी राहुल कुमार, एनवाईवी नेहा सिंह बीडीसी आशीष यादव ,राजेश कोरी, हीरो सरोज ,श्रीराम , सुभाष सरोज रंजीत अनूप अनिल वर्मा शीतला विश्वकर्मा जय रामपाल राहुल पटेल अंकित कुमार सुभाष आदि लोग उपस्थित रहे।