एसडीएम द्वारा समाजसेविका के साथ अभद्रता का मामला पकड़ा तूल, अनिश्चित हड़ताल पर अधिवक्ता गण
1 min read
गाजीपुर। जनपद के मुहम्मदाबाद नगर क्षेत्र के सेंट्रल बार एसोसिएशन की बैठक में प्रसिद्ध समाज सेविका मीरा राय के साथ नवागत उप जिला अधिकारी द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार से नगर की जनता के साथ-साथ अधिवक्ता गण में आक्रोश व्याप्त है।
परिणाम स्वरूप अधिवक्ता गणों ने इसके विरुद्ध अनिश्चितकालीन हड़ताल तथा कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है। इस संबंध में सेंट्रल बार एसोसिएशन की आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष अनिल कुमार राय ने की ।
बैठक में सदस्यों ने जिले की प्रतिष्ठित व कई महान व्यक्तियों द्वारा विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित,अनाथों का सहारा, वरिष्ठ व प्रसिद्ध समाज सेविका मीरा राय के साथ नवागत उप जिला अधिकारी सालिक राम द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने के बाद 72 घंटे बीतने के बाद भी अभी तक उनको अन्यंत्र स्थानांतरित नहीं किए जाने पर सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त किया।
सदस्यों ने आरोप लगाया है कि उप जिला अधिकारी मोहम्मदाबाद द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करने ,पक्षपातपूर्ण कार्य करने के कारण उनका व्यवहार अपने आप में असहज स्थिति में है। अधिवक्ता गण, वादकारी ,समाजसेवी तथा जनप्रतिनिधियों के साथ भी उप जिला अधिकारी का व्यवहार अच्छा नहीं रहता है ।ऐसी स्थिति में सदस्यों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर जाने का निर्णय लिया।
सदस्यों ने अपने प्रस्ताव में उप जिलाधिकारी का तत्काल स्थानांतरण करने की मांग की तथा जिलाधिकारी से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।
रिपोर्ट- प्रदीप कुमार पाण्डेय (गाजीपुर, यूपी)