CRIME NEWS ___हत्या का खुलासा, घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
अमेठी I
पुलिस अधीक्षक इला मारन ने प्रेस वार्ता में दिनेश सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना के शीघ्र खुलासे के लिए निर्मल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना संग्रामपुर मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित/वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुकदमा दर्ज किया गया था I
उपरोक्त में वांछित मोटर साइकिल सवार 02 अभियुक्तों दीपक सिंह पुत्र स्व0 पप्पू सिंह उर्फ रणविजय निवासी धौरहरा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी व रवि शंकर पाण्डेय पुत्र स्व0 इन्द्र नारायण पाण्डेय निवासी उमरी जमादार का पुरवा थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को मिश्रौली रेलवे क्रॉसिंग के पास से समय करीब 07:10 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया ।
मोटरसाइकिल सं0 यूपी 72 बीए 2315 बजाज सीटी 100 के कागज के मांगने पर दिखा न सके तथा अभियुक्त रवि शंकर पाण्डेय ने बताया कि घटना के दिन इसी मोटर साइकिल से मैं व दीपक सिंह आये थे ।
घटना के बारे में पूछताछ का विवरण
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त रवि शंकर पाण्डेय ने बताया कि 18 जुलाई को मृतक दिनेश सिंह अपने मोबाइल फोन से एक पेपर कटिंग की फोटो व्हाट्स एप ग्रुप (प्रमाणित खबर अन्तू) में डाल दिया था जिसमें मुन्ना सिंह व तीन अन्य लोग पुलिस हिरासत में तमंचा लेकर बैठे थे जो काफी पुरानी फोटो थी I
इस बात व मुन्ना सिंह के विरुद्ध 302 भादवि के अभियोग में मुख्य गवाह होने के कारण संजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, दिनेश सिंह से बहुत नाराज थे और बताया कि मैं लखनऊ जा रहा हूं दिनेश सिंह को ठिकाने लगा दो, जो होगा मैं देख लूँगा I
फिर मैं (रवि शंकर पाण्डेय), दीपक सिंह पुत्र स्व0 रणविजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह, ऋषभ सिंह पुत्र विनोद सिंह उर्फ कल्लू सिंह, विमल सिंह पुत्र अजीत प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह उर्फ बादल सिंह पुत्र शैलेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र यादव पुत्र भोलानाथ यादव व राम करन वर्मा पुत्र पन्ना लाल वर्मा हम लोग एक साथ तीन मोटरसाइकिल से लाठी डण्डा लेकर भिटरी जंगल के पास रुके थे I
दिनेश सिंह मोटरसाइकिल से एक बुजुर्ग व्यक्ति को पीछे बैठाकर आ रहा था कि हम लोग घेर कर पकड़ लिये तथा मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे बुजुर्ग व्यक्ति को भगा दिया व दिनेश सिंह को घसीट कर गढ्ढे में ले जाकर लाठी-डण्डे व लात-घूसों से मार पीट कर भाग गये थे जिससे बाद में दिनेश सिंह की मृत्यु हो गयी थी” ।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना स्थल के पास पानी भरे गढ्ढे से मारपीट की घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 फावड़े का बेट व 01 बांस का डण्डा बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 147,149,504 भादवि की बढ़ोत्तरी कर थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
क्या था पूरा मामला______
19 जुलाई को शालिनी सिंह पुत्री दिनेश सिंह निवासी ग्राम धौरहरा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी द्वारा थाना संग्रामपुर पर लिखित तहरीर दी गयी कि उनके पिता दिनेश सिंह 18 जुलाई की शाम लगभग 03:30 बजे अमेठी से घर आ रहे थे I
सहजीपुर भिटरी के पास संजय कुमार सिंह उर्फ मुन्ना उर्फ स्व0 हरिहर सिंह, दीपक सिंह पुत्र स्व0 पप्पू सिंह उर्फ रणविजय, पंचम सिंह पुत्र स्व0 हरिहर शरण सिंह निवासीगण धौरहरा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी व रवि शंकर पाण्डेय पुत्र स्व0 इन्द्र नारायण पाण्डेय निवासी उमरी जमादार का पुरवा थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ द्वारा षड़यन्त्र करके लाठी-डण्डा व धारदार हथियार से पीटकर मार डाले हैं ।
जिसके संबंध में थाना संग्रामपुर पर मु0अ0सं0 103/23 धारा 302,120बी,506 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही थी । उक्त घटना से संबंधित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में टीमें गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये थे ।
घटना के खुलासे पर क्या बोले एसपी __