CRIME NEWS __________ चाचा की जान का काल बना भतीजा, गला रेत कर दी हत्या
1 min read
बहराइच। कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत टेपरा बघौली निवासी हरिश्चंद्र (45) पुत्र खुट्टूर का शनिवार रात को भतीजे संजय पुत्र बालचंद्र से विवाद हुआ। मामूली कहासुनी के दौरान हुए विवाद में भतीजे ने चाचा को रात में मार डालने की धमकी दी। इसके बाद भतीजे ने रात 11 बजे के आसपास अपने चाचा की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी।
भतीजे ने गला रेतकर सर धड़ से अलग कर दिया। हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया। भतीजे द्वारा चाचा की हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़, चौकी इंचार्ज और पुलिस क्षेत्राधिकारी रात में ही गांव पहुंचे।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के भतीजे ने ही हत्या की है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्ट- डॉ0 अब्दुल ख़बीर (बहराइच,यूपी)