क्षेत्र पंचायत सदस्य ने स्मृति इरानी को आखिर क्यों लिखी खून की पाती ___!
1 min read
अमेठी। विकास खंड के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पूर्व प्रमुख घनश्याम चौरसिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र मिश्र ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को खून से पत्र लिखा है । पत्र में भूपेंद्र मिश्र ने कहा है कि ब्लाक प्रमुख मंजू मौर्य को अपने जाल में फंसाकर घनश्याम चौरसिया विकास खंड में लूट मचाए हुए हैं।
क्षेत्र पंचायत सदस्यों की ओर से प्रस्तावित कोई भी विकास का काम नहीं हो रहा है। भूपेंद्र मिश्र की ओर से स्मृति को खून से लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है।भूपेंद्र मिश्र भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। विकास खंड के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने उन्हें अपना अध्यक्ष बनाया है। भूपेंद्र मिश्र का कहना है कि भाजपा समर्थित प्रत्याशी होने के कारण क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मंजू मौर्य को निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुना है।
दो साल का समय बीत रहा है, मंजू मौर्य कभी कार्यालय में नहीं बैठी और न ही किसी क्षेत्र पंचायत सदस्य का कोई काम किया है।मंजू मौर्य का काम पूर्व प्रमुख घनश्याम चौरसिया देखते हैं। विकास खंड में लूट खसोट मचाए हुए हैं I
भूपेंद्र मिश्र का कहना है कि वे इसके पूर्व कई बार खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन दे चुके हैं। जिले के अन्य अधिकारियों को भी ब्लाक प्रमुख के कामकाज के विषय में जानकारी दी है, परंतु अभी तक कुछ भी नहीं हुआ।
मैं प्रमुख नहीं, आरोप निराधार -घनश्याम चौरसिया पूर्व प्रमुख
पूर्व प्रमुख और भाजपा ओ बी सी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष घनश्याम चौरसिया ने कहा कि ब्लाक प्रमुख मंजू मौर्य हैं,मैं नहीं, भाजपा नेतृत्व के निर्देश पर हमने तन,मन ,धन से मेहनत करके मंजू मौर्य को ब्लाक प्रमुख बनाया गया है I उस समय सभी हमारे साथ थे।
सबसे अधिक कार्य भूपेंद्र के वार्ड में हुआ है -मंजू मौर्य ब्लॉक प्रमुख
मंजू मौर्य ने बताया है कि सबसे अधिक विकास के काम बी डी सी भूपेंद्र मिश्र के वार्ड में हुए हैं, उन्होंने इस बात को मुझसे खुद भी स्वीकार किया है। सपा समर्थित तीन क्षेत्र पंचायत सदस्यों को साथ लेकर भूपेंद्र मिश्र ओछी हरकत कर रहे हैं और भाजपा में रहकर भाजपा कार्यकर्ता का विरोध कर रहे हैं।
मेरी छवि धूमिल करने के साथ सांसद प्रतिनिधि और सांसद का नाम भी जोड़ कर निंदनीय कृत्य किया है। विकास खंड अमेठी में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के जो काम हुए हैं, उनके रिकॉर्ड ब्लाक कार्यालय से देखें जा सकते हैं।