विद्यालय में जलजमाव से छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को हो रही परेशानी
1 min read

गाजीपुर। जनपद के नगर पालिका मोहम्दाबाद अंतर्गत मुहम्दाबाद प्राथमिक विद्यालय के भीतर लगातार हो रहे जलजमाव से अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद में एक तरफ प्रधानाध्यापक व शिक्षकों का कमरा है । दूसरी तरफ के कमरों में छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं ।इस विद्यालय में बच्चों की तादाद लगभग 400 है। विद्यालय में जहां बच्चे अध्ययन करते हैं ,उस कमरे के दरवाजे के ठीक सामने जलजमाव से काई लग जाने के कारण आए दिन बच्चे गिरने से चोटिल होते हैं ।
इस संबंध में जब पत्र प्रतिनिधि ने प्रधानाध्यापिका आशा राय से बात की तो उन्होंने इस संबंध में बताया कि उन्होंने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को सूचित कर दिया है । किंतु अब तक यहां इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जब पत्र प्रतिनिधि ने अधिशासी अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में अभी तक हमें कोई जानकारी अथवा सूचना प्राप्त नहीं हुई है। अतः स्थिति यह है कि किसी भी अधिकारी को सूचना मिले ना मिले किंतु जलजमाव से छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
रिपोर्ट्ट- प्रदीप कुमार पाण्डेय (गाजीपुर,यूपी )