स्टेशन के बाहर प्रशासन का गरजा बुलडोजर , रेलवे की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण
1 min readगाजीपुर। जनपद के कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत यूसुफपुर स्टेशन के बाहर फैले हुए दुकानों के अतिक्रमण को रेलवे प्रशासन द्वारा हटाने की कार्रवाई हुई। बताया जाता है कि रेलवे के अधिकारी जनपद से यूसुफपुर स्टेशन पहुंचे रेलवे के बाहर रेलवे की जमीन पर नागरिकों ने दुकान एवं अन्य व्यवसाय की दुकानें खोली।
दुकानदारों के अनुसार प्रति दुकानदार 8000 से साढ़े ₹8000 तक वार्षिक किराया लिया जाता है। तथा प्रतिवर्ष रेलवे प्रशासन 7% से 8% किराए में वृद्धि भी करती है ।दूसरी ओर कुछ दुकानदारों ने अतिरिक्त भूमि अधिकृत कर रखा है। आज रेलवे विभाग से आई हुई टीम द्वारा जांच किया गया और अतिक्रमण हटवाया गया। टीम के उतरते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया ।
सभी दुकानदार अपनी दुकानों को बंद करके भाग खड़े हुए। अधिकारियों ने अतिरिक्त भूमि पर अतिक्रमण को जेसीबी द्वारा हटवाया। जहां जेसीबी मशीन नहीं पहुंच सकी ,वहां रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने हथौड़ा आदि का प्रयोग कर अतिक्रमण गिरा दिया। इस क्रम में स्थानीय कोतवाली पुलिस बल के अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल पुलिस तथा रेलवे प्रशासन की ओर से सीनियर इंजीनियर एवं जूनियर इंजीनियर तथा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह कार्रवाई लगभग 12 आरंभ हुई और काफी देर तक चली। तब तक नागरिकों की हजारों की भीड़ इकट्ठी रही।
रिपोर्ट- प्रदीप कुमार पांडेय (गाजीपुर, यूपी)