इंडियन बैंक द्वारा ग्राहक बैठक का आयोजन
1 min read
अमेठी/लखनऊ I
इंडियन बैंक (अंचल कार्यालय, लखनऊ) द्वारा अमेठी जिले में एक ‘ग्राहक बैठक’ का आयोजन किया गया | क्षेत्र महाप्रबंधक पंकज त्रिपाठी ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए बैंक द्वारा प्रदान की जा रही विविध वर्गों के लिए विभिन्न जमा योजनाओं और ऋण सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी |
उन्होंने बैंक के डिजिटल माध्यमों तथा बैंक के मोबाइल एप ‘इंड ओएसिस’ के संबंध में भी ग्राहकों को विस्तार से बताया कि किस प्रकार ग्राहक घर बैठे बैंक की सेवाओं का लाभ फिंगर – टिप से क्षण भर में उठा सकते हैं | श्री पंकज त्रिपाठी ने बताया कि इंडियन बैंक आज तकनीकी की सहायता से त्वरित सेवा देने में सक्षम है |
अंचल प्रबंधक प्राणेश कुमार ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि इंडियन बैंक ग्राहकों को उन्नत सेवा प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर है | उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा ग्राहकों की जरूरत के अनुरूप कई उत्पाद डिजाइन किए गए हैं | इस बैठक में ग्राहकों को विभिन्न ऋणों से संबंधित संस्वीकृति –पत्र तथा मीयादी जमा रसीदों का भी संवितरण किया गया |
बैंक द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के संबंध में दोनों कार्यपालकों द्वारा ग्राहकों से उनके सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त की गयी | साथ ही ग्राहकों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया |
‘ग्राहक बैठक’ में एमएपीसी (लखनऊ) के सहायक महाप्रबंधक अजय भारद्वाज, अंचल कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा अमेठी जिले में स्थित बैंक की सभी सात शाखाओं के शाखा प्रमुख उपस्थित थे |
रिपोर्ट- अमित चावला (लखनऊ)