अभाविप ने निकाली भव्य शोभा यात्रा
1 min read 
                
मथुरा । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर बलदेव नगर इकाई ने नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली। लगभग 150 छात्रों ने शोभा यात्रा में प्रतिभाग किया।
जिला सह संयोजक भावना शर्मा में ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। उन्होंने कहा कि अभाविप सदैव छात्रों के हितों के लिए लड़ता रहा है और राष्ट्रहित के कार्यों में अपना योगदान देता है।
विभाग संगठन मंत्री दिव्य भारद्वाज ने बताया कि इस वर्ष अभाविप अपना 75वां स्थापना दिवस मना रहा है जिसके निमित्त देश के विभिन्न हिस्सों में प्रतियोगिताएं, विचार घोष्ठि एवं शोभा यात्राएं कराई जा रही है।

इसी क्रम में अभाविप मथुरा की बलदेव नगर इकाई द्वारा बलभद्र इंटर कॉलेज से लेकर दाऊजी मन्दिर होते हुए शोभा यात्रा निकाली गई। कार्यकर्ताओं ने यात्रा के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम् के गगन भेदी नारे लगाए।
कार्यक्रम में मैनेजर सुधाकर शर्मा जी , चेयरमैन दाऊजी मुरारीलाल अग्रवाल जी , नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर जी , सुदीप बंसल जी , जिला विस्तारक गौरव यादव, जिला संयोजक मंजीत ठाकुर, जिला सोशल मीडिया संयोजक नयन शर्मा,महानगर मंत्री निशांत ठाकुर, गरिमा शर्मा, शिवा गौतम, ऋषभ बरनवाल, हर्ष चौधरी, लकी तरकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- नयन शर्मा (मथुरा, यूपी)

 
                         
                                 
                                 
                                 
                            