इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में चोरी का पर्दाफाश, चार अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली अंतर्गत जुगनू टीवी सेंटर में विगत दिनों इलेक्ट्रॉनिक सामानों की चोरी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। तथा इस चोरी के अंतर्गत काफी मात्रा में लाखों के इलेक्ट्रॉनिक सामान चुराए गए थे।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहम्मदाबाद घनानंद त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में उपनिरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह मय हमराही ,हेड कांस्टेबल दीपक कुमार मिश्रा ,कांस्टेबल प्रभाकर मिश्र व कांस्टेबल अजीत यादव, विमल यादव, महिला कांस्टेबल सतरूपा यादव द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अकटहीया से लाठी मोड़ जाने वाले सड़क पर किनारे बने राजेश सिंह कुशवाहा के मकान के सामने से 4 शातिर अपराधियों को चोरी के तीन अदद ए सी,एक कूलर ,एक अदद, एल जी टीवी के साथ गिरफ्तार किया ।
पूछताछ करने पर चारों ने अपना नाम पता शेख टोला निवासी सैफ उर्फ बेलाल पुत्र फिरोज खान उम्र लगभग 19 वर्ष ,बखारी पुर निवासी अतुल कुशवाहा पुत्र मिश्रीलाल कुशवाहा उम्र लगभग 22 वर्ष, अविनाश मौर्य पुत्र प्रमोद मौर्या उम्र लगभग 23 वर्ष ,शुभम मौर्य पुत्र अशोक कुशवाहा उम्र लगभग 21 वर्ष बताया।
इस संबंध में चोरों द्वारा बताए गए स्थान से वस्तुओं को बरामद कर लिया गया ।इस संबंध में चोरों ने गोदाम में घुसकर चोरी किया था ।कोतवाली पुलिस ने चोरों को हिरासत में लिया तथा मुकदमा अपराध संख्या 151 / 2023 धारा 457 , 380 व 411भारतीय दंड विधान का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट – प्रदीप पाण्डेय (गाजीपुर, यूपी)