25 हजार का इनामी बदमाश अपने साथी के साथ पुलिस मुठभेड़ में घायल, हुआ गिरफ्तार
1 min read

गाजीपुर। थाना सैदपुर पुलिस द्वारा 25000 का इनामीया बदमाश अपने एक साथी जिस पर ₹10000 का इनाम है के साथ पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ ।
पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत सिंह के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सैदपुर के निकट सर्वेक्षण में 14 / 15 जुलाई की रात्रि में थाना सैदपुर अंतर्गत लूट की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सैदपुर व स्वाट टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागे।
पुलिस बल ने टोडरपुर गांव के पास घेराबंदी किया । दोबारा बदमाशों द्वारा फायरिंग किया गया। जिसके आत्म रक्षार्थ पुलिस द्वारा किए गए फायरिंग में दोनों बदमाशों को गोली लगी। जिससे वे घायल हो गए ।प्राथमिक उपचार हेतु उनको स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। एवं अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई संबंधित थाने द्वारा की जा रही है ।
अभियुक्त ग्राम सकरा निवासी सोनू बिंद पुत्र नंदू बिंद तथा दूसरा देवेंद्र बिंद उर्फ़ देवा बिंद पुत्र जयहिंद बिंद ग्राम बकरबाद निवासी बताया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सैदपुर प्रभारी वंदना सिंह ,व पुलिस टीम, स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय, सर्विलांस प्रभारी सुनील तिवारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार पाण्डेय(गाजीपुर, यूपी)