बिजली विभाग की लापरवाही_________ शट डाउन लेने के बावजूद सप्लाई शुरू होने से लाइन मैन की करंट से मौत,हाईवे जाम
1 min read
अमेठी जिले में बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई जब खंभे पर चढ़कर लाइनमैन द्वारा लाइन की जा रही थी कि तभी बिना जानकारी दिए ही सप्लाई शुरू कर दिया गया , जिससे लाइन मैन करेंट की चपेट में आने से खंबे से गिर गया और उसकी मौत हो गई I आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने लखनऊ – वाराणसी हाइवे जाम को जाम कर दिया है I
मिली जानकारी के अनुसार अमेठी जिले के थाना जामो अंतर्गत कटारी ग्राम सभा के मठिया में अरविंद कुमार सिंह उर्फ गुड्डू लगभग 45 साल निवासी दतनपुर कटारी खंभे पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहा था कि तभी बिना सूचना के ही लाइन चालू कर दी गई जिससे करंट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई I घटना की जानकारी मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया है I अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं I
वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है I इससे पूर्व यही विभागीय लापरवाही के चलते हुए कई घटनाएं घट चुकी हैं जिनमें कुछ लाइनमैन मौत के गाल में समा गए और कई शारीरिक रूप से अपंग हो गए हैं लेकिन बिजली विभाग की यह लापरवाही बंद होने का नाम नहीं ले रही है I
लखनऊ- वाराणसी को ग्रामीणों ने किया जाम
घटना के उपरांत मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग को वारिसगंज के पास जाम कर दिया है I मौके पर पहुंचे मुसाफिरखाना के तहसीलदार एवं क्षेत्राधिकारी भीड़ को समझाने की कोशिश कर रहे हैं I परिजनों एवं ग्रामीणों की मांग है कि जिलाधिकारी मौके पर आकर परिजनों को आश्वस्त करें और मुआवजे की घोषणा की जाय I फिलहाल जाम चल रहा है I