बहादुरी ____शब्द एक, कोण अनेक !
1 min readहम सबके जीवन में कई बार ऐसी स्थितियां आती हैं जब हमें लगता है कि सब कुछ गड़बड़ हो रहा है। ऐसी स्थिति में हमारी इच्छाशक्ति(Willpower) ही हमें मुसीबतों से लड़ने में मदद करती है। इस शक्ति के अंतर्गत दृढ़ निश्चय, आत्मविश्वास, कार्य करने की अनवरत चेष्टा और अध्यवसाय आदि गुण आ जाते हैं। यह शक्ति हमारे मुखमंडल पर अपूर्व तेज उत्पन्न करती है और आंखों में सम्मोहन का जादू लाती है।
प्रश्न उठता है कि हम अक्सर असफल क्यों हो जाते हैं? ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम अपनी इच्छाशक्ति को अनदेखा करदेते हैं। अतः हम संकल्प-शक्ति को दृढ़ बनाकर अपनी सोच के अनुसार आगें बढ़ते हुवें विकट-से-विकट सभी परिस्थिति का सही से डटकर सामना करके उस पर विजय पा सकतें है। इच्छाशक्ति एक ऐसी वस्तु है जो आसानी से हमारे स्वभाव में आ जाती है । इसकी भक्ति हमारी राह निश्चिन्त कर देती है।जहाँ चाह है वहाँ राह है यह एक पुरानी कहावत है परंतु इसमें बड़ा बल है ।
मनुष्य की जैसी इच्छा होती है वह उसी के अनुसार अपनी समस्त शक्तियों को लगा देता है और उसमें सफल होता है ।कवि, लेखक, वक्ता, वकील, डॉक्टर, इंजीनियर आदि बनने की इच्छा रखने वाला, अपनी क्रियाओं को उसी दिशा में मोड़ देता है और अपनी सारी शक्तियों को एकाग्र करके उसमें लगा देता है । वह वही बन जाता है । दृढ़ इच्छाशक्ति से उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है ।
साधारणतया साहस का तात्पर्य समझा जाता है कभी भी किसी भी विपरीत परिस्थिति में न केवल भयभीत नहीं होना बल्कि वहाँ पर उसका डटकर मुकाबलाकरते रहना। इसका एक और तात्पर्य है जीवन में जानबूझ कर खतरों से खेलना। पर कोई जरूरी नहीं कि बहादुर आदमी हरदम शेर की तरह दहाड़ता रहे। चीटियों की कतार चलने वाली मंजिल पर पहुँच जाती है ।
सीमा पर बहादुर सैनिक होते है वे तो साक्षात बहादुरी काज्वलंत उदाहरण पेश करते हैं। इस तरह कुछ साक्षात हैं , कुछ दृष्टिगत गौण आदि बहादुरी के अनेक कोण हैं ।
प्रदीप छाजेड़
( बोरावड़़ ,राजस्थान )