स्मृति इरानी ने प्रशासन को दिए निर्देश, किसी भी अंडरपास में नहीं हो जल भराव
1 min read
अमेठी I केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति इरानी जी अपने संसदीय क्षेत्र में रेलवे पथ को पार करने के लिए बने अंडरपास में किसी भी दशा में बारिश का पानी नहीं भरा होने की हिदायत प्रशासन को दी है।
शनिवार शाम उन्हें संग्रामपुर रोड़ पर बने अंडरपास में बारिश का पानी भरा होने की जानकारी मिली थी। जिसके चलते लोगों को आवागमन में समस्या हो रही थी।
केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि संग्रामपुर मार्ग पर बने अंडरपास पर जल भराव होने की जानकारी मिलने पर दीदी ने जिलाधिकारी सहित रेलवे अधिकारियों से बात की और संसदीय क्षेत्र के किसी भी अंडरपास में बारिश का पानी भरा नहीं होने देेने की बात कही।
दीदी के निर्देश रेलवे प्रशासन ने रात में ही संग्रामपुर रोड़ के अंडरपास में भरे पानी को पंपिंग सेट लगाकर निकलवाकर रास्ता आने-जाने के लिए दुरुस्त करवा दिया है।
इसके साथ ही उन्होंने जिम्मेदारों को बारिश के मौसम में जल निकासी के साथ ही बिजली व्यवस्था को हर हाल में सही रखने की बात कही है।
दीदी अपनों की समस्याओं को लेकर हमेशा गंभीर रहती हैं और उनका पूरा जोर अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक सुविधा दिलाने पर रहता है।