फेसबुक पर चन्द्रशेखर को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार
1 min read
फेसबुक पेज “क्षत्रिय आफ अमेठी”* द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डाले गये पोस्ट *“चंद्रशेखर रावण को जिस दिन भी मारेंगे अमेठी के ठाकुर मारेंगे वह भी दिनदहाड़े बीच चौराहे पर” के संबन्ध में वायरल हो रहे उपरोक्त पोस्ट से कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध थाना गौरीगंज जनपद अमेठी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था I
जिस संबन्ध में जांच/विवेचना के दौरान प्रकाश में आये एक व्यक्ति विमलेश सिंह उम्र करीब 30 वर्ष को आज को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया । प्रथम दृष्टया पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति का सहारनपुर में भीम आर्मी प्रमुख पर हुए हमले की घटना से संबन्ध होना नहीं पाया गया ।
शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु विमलेश सिंह के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गयी । प्रकरण में जांच के दौरान किसी नये तथ्य के प्रकाश में आने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी ।
बताते चलें कि चन्द्रशेखर आजाद रावण पर बुधवार को सहारनपुर के देवबंद में उस समय कातिलाना हमला हुआ था जब वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ दोस्त के आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। फायरिंग के दौरान एक गोली उनके पेट के करीब से गुजरी जिसमे वे घायल हो गए। इसी बीच उन्हें सोशल साइट्स पर धमकी मिली थी I जिसमें अमेठी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया था I