पूर्व प्रमुख ने समर्थको के साथ राजमार्ग जाम कर जताया विरोध
1 min read

अमेठी।
नाला पाटने के लिए एनएचआई के खिलाफ पूर्व ब्लाक प्रमुख के नेतृत्व में किसानों ने मोर्चा खोलते हुए एन एच आई के अधिकारियों की मनमानी के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाली। एनएचआई की कारगुजारी के चलते किसानों की फसल नष्ट होने के साथ ही कई गांव जल भराव की चपेट में आ रहे थे । किसानों ने राज्य मंत्री से गुहार लगाई थी।
किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए राज्य मंत्री के प्रतिनिधि व पूर्व ब्लाक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा। मुन्ना सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ तीन घंटे तक धरने पर बैठे रहे। अयोध्या रायबरेली मार्ग जाम होने के चलते प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। और अफरा तफरी का माहौल बन गया।
अधिकारी मान मनव्वल में लगे रहे आखिरकार नाला खुदाई की शुरुवात के बाद ही धरना समाप्त हुआ। गौर तलब हो कि निर्माणाधीन अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रतवा पुर गांव के निकट प्रस्तावित टोल प्लाजा का निर्माण अधिग्रहित की गई भूमि से अधिक पर हो गया।
जिससे कमवा पुर नाला का अस्तित्व ही मिटा दिया गया, जो किसानों के जल निकासी व सिंचाई का एकमात्र साधन है। समस्या लेकर किसान पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पास पहुंचे तो उन्होंने एन एच के अधिकारियों से वार्ता कर जनहित में किसानों का हित प्रभावित न होने की बात की जिस पर इन अधिकारियों ने कोई तवज्जो नहीं दिया वह अपनी मनमानी पर अड़े रहे।
अधिकारियों की मनमानी के चलते बुधवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह मुन्ना सैकड़ों समर्थकों के साथ निर्माणाधीन टोल प्लाजा के स्थल पर आ पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए ।धरने पर बैठने की सूचना क्षेत्र में फैलते ही लोगों का जमावड़ा लग गया भीड़ बढ़ती देख प्रशासन के हाथ पांव फूल गए ।
पहले क्षेत्राधिकारी और एसडीएम व तहसीलदार राजस्व कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और मान मनव्वल की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारी नाला खुदाई की जिद पर अड़े गए। आखिरकार विभाग को किसानों की बात मानना पड़ा ।नाला खुदाई के पश्चात धरना समाप्त हुआ।
इस मौके पर संजय सिंह,लल्लन सिंह ,दिनेश सिंह राठौर,अंकित पासी ब्लाक प्रमुख सिंहपुर, बंटी सिंह, अंकित सिंह, धर्मेश मिश्रा, ज्ञानेंद्र सिंह, राजेश पांडे मोनू कुमार जायसवाल, दिग्विजय सिंह, सुजीत कुमार पांडे, अशरफ गुड्डू सिंह उपेंद्र मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
तालाब की भूमि पर विभाग ने बना दी सड़क
किसानों के सम्मुख राजस्व विभाग की पैमाइश में एनएच की पोल खुल गई जिन्होंने अधिग्रहित भूमि से अधिक पर सड़क का निर्माण कर लिया। जो राजस्व अभिलेखों में तालाब दर्ज है बगल से नाला निकला है जो किसानों की सिंचाई व आसपास के ग्रामीणों के खेतों में जलभराव के समय जल निकासी का काम करता है।
एन एच के अधिकारी विकल्प सिंह ने स्वीकार किया कि यहां अधिग्रहित भूमि से अधिक पर सड़क का निर्माण हुआ है जिसके अधिग्रहण को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है।
उधर उप जिलाधिकारी फाल्गुनी सिंह व तहसीलदार पवन कुमार शर्मा ने एन एच के अधिकारियों से दो टूक कहा कि किसानों के जल निकासी की समुचित व्यवस्था विभाग को देना होगा।