पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर एक की मौत, दो घायल
1 min read
अमेठी I जनपद के जामो थाने से लगभग 2 किलोमीटर जगदीशपुर रोड पर भटपुरवा गांव के समीप पिकअप और मोटरसाइकिल सवार में जोरदार टक्कर होने से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए I घटना स्थल से पिकअप सहित चालक फरार हो गया I सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस एम्बुलेंस से घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामों लाया गया ।
एक युवक को अस्पताल में चिकित्सक ने मृत घोषित किया । जबकि 02 को जिला अस्पताल रेफर किया गया है । यह तीनों एक ही बाइक पर बैठे थे। इन सभी का संबंध मुसाफिरखाना ब्लाक के अनखरी व मानशाहपुर से है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक वीरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र लालमणि सिंह (28वर्ष)मानशाहपुर मुसाफिरखाना को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । जबकि घायल पंकज पुत्र संजय(22) ग्राम अनखरी व रिंकू पुत्र अरविंद (23)अनखरी मुसाफिरखाना को जिला अस्पताल रेफर किया गया ।