घर-घर योग, रखे निरोग -डॉ.फूलकली गुप्ता
1 min read

अमेठी I
आज अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ फूलकली गुप्ता/ जिला आयुक्त गाइड की अध्यक्षता में योग क्रिया के साथ ही साथ ,योग के महत्व पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया I
जिसके अन्तर्गत योग करने के उपरांत छात्राओं को योग के महत्व के बारे में बताते हुए योग को प्रतिदिन करने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही अपने परिवार के सदस्यों और अपने संपर्क में आने वाले लोगों को भी छात्राएंँ प्रेरित करें ,इस बात की प्रतिज्ञा ली गई I
छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर फूलकली गुप्ता ने कहा की जीवन को सुखमय और शरीर को निरोग बनाने के लिए योग को जीवनचर्या का हिस्सा बनाना अत्यावश्यक है I यदि हम अपने अन्य नित्य नैमित्तिक क्रियाकलाप के साथ ही साथ योग को भी प्रतिदिन की क्रियाओं में शामिल कर लें तो हमारा जीवन निश्चित रूप से सुखकारी हो जाएगा I
विद्यालय की अन्य शिक्षिकाओं डॉ.ऋचा देवी, डॉ.यशस्विनी भट्ट,डॉ.रूबी सिंह,कुमुद सिंह, अनीता यादव,जररीन बेगम इत्यादि ने सम्बोधित किया, राजेंद्र प्रियांशु, पवन,रामबहादुर समेत सैकड़ों छात्राओं ने प्रतिभाग किया, सभी ने अपने अपने योगासनों और समृद्ध विचारों के द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाया।