अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ ने की समीक्षा बैठक व भ्रमण
1 min read
अमेठी I
आगामी नगर निकाय चुनाव 2023 के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन, लखनऊ पीयूष मोर्डिया द्वारा पुलिस कार्यालय गौरीगंज में पुलिस अधीक्षक अमेठी व समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी । जिसके अन्तर्गत उनके द्वारा चुनाव सम्बन्धी अभिलेखों का निरीक्षण करते हुये चुनावी तैयारियों/कृत कार्यवाही के सम्बन्ध में सभी बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी I
चुनाव को निष्पक्ष/सकुशल/शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु गोष्ठी में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को मतदान केन्द्रों पर व अन्य स्थानो पर संवेदनशीलता के आधार पर पुलिस बल का प्रबंध, चुनाव मे भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों से संवाद करने,चुनाव को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने, लाइसेंस धारकों से शत प्रतिशत शस्त्र जमा कराने, चुनाव रजिस्टर का अभिलेखीकरण करने पर बल दिया I
सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने, ग्राम चौकीदारों व अभिसूना इकाई के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनायें प्राप्त कर तत्काल कार्यवाही करने, अवैध शराब/शस्त्र/मादक द्रव्यों की बिक्री/तश्करी/निष्कर्षण/परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने सम्बन्धी, ग्रामीण/संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ संगोष्ठी स्थापित कर शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपील करने व चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आये पुलिस बलों के ठहरने हेतु कॉलेजों का भ्रमण कर उनकी सुख सुविधा का ध्यान रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया I
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमेठी,अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी,क्षेत्राधिकारी तिलोई, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज,क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना उपस्थित रहे । गोष्ठी के पश्चात पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं एवं सभागार का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान शाखाओं में नियुक्त अधि0/कर्म0 गणों से उनके द्वारा किये गये कार्यो के संबन्ध में वार्ता की गयी एवं आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये तथा निरीक्षण के दौरान कार्यालयों की साफ सफाई व अभिलेखीकरण संतोषजनक पाया गया I
नगर निकाय चुनाव से संबन्धित की गयी तैयारियां संतोषजनक पायी गयी, चुनाव को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए निर्दशों का पालन करने तथा अन्य विधिक आदेश-निर्देश दिये गये ।