युवक ने ऐसा क्या किया कि सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही मचा हड़कंप
1 min read
LOKDASTAK

लखीमपुर-खीरी।
युवक का तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वायरल फोटो थाना खीरी क्षेत्र के एक युवक का बताया जा रहा है। एसपी ने वायरल फोटो को संज्ञान में लेकर प्रभारी निरीक्षक खीरी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सोशल मीडिया के व्हाट्सएप पर एक युवक का फोटो वायरल हो गया। फोटो में वह तमंचा अपने माथे से सटाए हुए दिख रहा है। फोटो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि वायरल फोटो थाना व कस्बा खीरी निवासी एक युवक का है।
एसपी ने फोटो को संज्ञान में लेकर थाना खीरी पुलिस को गिरफ्तार करने और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी निरीक्षक खीरी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि फोटो के आधार पर युवक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।