Crime News– पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट, दो घायल, एक महिला की मौत
1 min read

अमेठी।
कोतवाली अंतर्गत पूरे गौरी मिश्रा अरसहनी ग्राम पंचायत में पुरानी रंजिश को लेकर दो परिवार में कहासुनी के बीच मारपीट शुरू हो गई । विवाद बढ़ने पर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया । घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । एक महिला की मौत हो गई है । घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। सीएचसी के डॉक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
शनिवार की देर शाम पूरे गौरी मिश्रा अरसहनी गांव के निवासी राम बहादुर और हीरालाल के परिवार के बीच पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी शुरू हो गई । विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए । एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला रामरती को मृत घोषित कर दिया।
राम बहादुर और योगेश मिश्रा को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की ओर से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। घायल राम बहादुर के बड़े भाई रामकृपाल ने बताया कि गांव की ही विजय कुमार हीरालाल प्रिंस तारा ने पुरानी रंजिश को लेकर हमारे परिवार के ऊपर हमला कर दिया ।
कुल्हाड़ी के हमले से रामरती पत्नी राम बहादुर (40) राम बहादुर पुत्र हरीराम को गंभीर चोट आई हैं। बीच-बचाव के लिए दौड़े योगेश मिश्रा को भी गंभीर चोटे आई है। घायलों को सीएससी में भर्ती कराया गया। सीएचसी के डॉक्टरों ने रामरती को मृत घोषित कर दिया और राम बहादुर की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है । घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । गांव में शांति कायम रखने के लिए फोर्स की तैनाती की गई है। तहरीर मिलने पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार जेल भेजा जाएगा।