Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

यूपी बोर्ड की परीक्षा घोषित, हाईस्‍कूल में प्रियांशी और इंटर में शुभ चापरा रहे टॉपर

1 min read

 

यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है I यूपी बोर्ड परीक्षाओं में एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है I 10वीं में 89.78 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए I वहीं 12वीं में 75.52 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं I हाई स्कूल में कुल 89.78 % स्‍टूडेंट पास हुए हैं I
इनमें छात्र 86.64 % और छात्राएं 93.34 % हैं I

हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है I प्रियांशी को 98.33% अंक मिले हैं I इसी तरह इंटरमीडिएट 75.52 प्रतिशत स्‍टूडेंट पास हुए हैं I

इसमें बालक 69.34 प्रतिशत और बालिकाओं का प्रतिशत 83 है I महोबा के शुभ चापरा को 12वीं में 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं I 12वीं में पीलीभीत के सौरभ गंगवार को दूसरा स्थान प्राप्त किया है I

सौरभ गंगवार को 12वीं में 97.20% अंक प्राप्त हुआ है I इटावा की अनामिका को 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 12 वीं परीक्षा में दूसरा स्थान मिला है I

12वीं में फतेहपुर के प्रियांशु उपाध्याय को 97% अंक प्राप्त किए हैं तीसरा स्थान मिला है I 12वीं परीक्षा में फतेहपुर की खुशी को 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त है I 12वीं परीक्षा में सिद्धार्थनगर की सुप्रिया को 97 प्रतिशत अंक मिले हैं I

यूपी बोर्ड के परिणाम हुए घोषित…
हाई स्कूल -89.78% कुल
बालक -86,64%
बालिका-93.34%
इन्टर -75.52% कुल
बालक -69.34%
बालिका – 83.00%

यूपी बोर्ड के 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी को सबसे ज्यादा 98.33 % अंक मिले हैं। उनके बाद कुशाग्र पांडेय को 97.83% और अयोध्या की मिसखत नूर को भी 97.83% नंबर मिले हैं। वहीं चौथे स्थान पर मथुरा के कृष्णा झा ने 97.67% अंक हासिल किया है।

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के 10 टॉपर्स

पहला स्थान – शुभ छाबरा- 489 नंबर यानी 97.80%
दूसरा स्थान- सौरभ गंगवार – 486 नंबर यानी 97.20%
तीसरा स्थान- अनामिका- 486 नंबर यानी 97.20%
चौथा स्थान- प्रियांशी उपाध्याय- 485 नंबर यानी 97.00%
पांचवा स्थान – खुशी- 485 नंबर यानी97.00%
छठा स्थान- सुप्रिया- 485 नंबर यानी 97.00%
सातवां स्थान- शिवा – 484 नंबर यानी 96.80%
आठवा स्थान- पीयूष तोमर- 484 नंबर यानी 96.80%
नवां स्थान- सुबाशना – 484 नंबर यानी 96.80%

सीएम योगी ने दी बधाई….
10वीं, 12वीं के उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है I छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, गुरुजनों को सीएम हृदय से बधाई दिया है I श्री योगी ने कहा कि आप ‘नए उत्तर प्रदेश’ के स्वर्णिम भविष्य का स्तंभ हैं I मां सरस्वती की कृपा से आपका भविष्य उज्ज्वल हो ,शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी सम्मानित होंगे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »