Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

आते हैं ज़िंदगी में, ऐसे भी मुक़ाम…

1 min read
Spread the love

वादा किया था हमने, हंसते हंसते तुमसे जुदा हो जाएँगे ।
माथे पर अपने, कोई शिकन तक ना लायेंगे।
वादा हमने देखो, बड़ी अपना शिद्दत से निभाया है ।
एक तेरे वादे की ख़ातिर, हमने अपना सब कुछ गँवाया है ।
हमसा ना होगा,दुनिया में दिलजला कोई ।
हंसते हंसते अरमानों को अपने, दाव पर लगाया है ।
यही दुआ है हमारी, खुश रहो तुम हमेशा ।
हमने तो दोस्तों की ख़ातिर , दिल ख़ुद का जलाया है ।
ऐसा नहीं है कि ये विचार हमें, बस अभी आया है ।
हमने तो पूरा जीवन, दूसरों की ख़ुशी में लगाया है ।
होगी तुम्हारी भी मजबूरी कोई, जो तुमने ये कदम उठाया है ।
वरना किसने अपने शौक़ से, ख़ुद को बेवफ़ा कहलवाया है ।
आते हैं ज़िंदगी में, ऐसे भी मुक़ाम कभी ।
लेना पड़ता है जब फ़ैसला, ख़ुद को दाव लगाकर भी ।
किसी की ज़िंदगी में क्या जटिलता है, ये तो वो भुक्तभोगी ही जाने ।
वरना आसान नहीं है इतना, बदल देना ज़िंदगी के मायने ।
हो सकता है समस्या जितनी दिख रही है, उससे भी जटिल हो ।
कितने ही ग़म के काँटे, बिछे उस सेज पर हों ।
दर्द को हमने भी अब, पीना सीख लिया है ।
हर बंधन से तुमको हमने, आज़ाद कर दिया है ।
ज़रूरत पड़े कभी हमारी, तो बस एक आवाज़ दे देना ।
हर घड़ी तुम्हारे दिल के क़रीब हैं हम, बस इतना समझ लेना

 

सुमन मोहिनी (नई दिल्ली)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »