पुलिस को चकमा देते हुए माफिया अजय सिपाही ने किया आत्मसमर्पण
1 min read
लखनऊ I पुलिस महकमे का एक और फेल्योर सामने आया है जब प्रदेश का एक टॉप मोस्ट अपराधी अंबेडकर नगर पुलिस को चकमा देते हुए अयोध्या की एक कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है I माफिया के रूप में चर्चित पूर्व ब्लाक प्रमुख अजय सिंह सिपाही ने जनपद पुलिस को चकमा देकर बुधवार को अयोध्या की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।
दूसरी तरफ पुलिस ने दावा किया है कि अपराधियों के विरुद्ध हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही के डर से अजय सिपाही ने आत्मसमर्पण किया है। जानकारी के अनुसार अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी लोकनाथपुर थाना महरुआ ने बुधवार को अपराध संख्या 11/18 धारा 143, 506, 507, 385, 386, भादवि व 3(2)V, 3(2)Va एससी/एसटी एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या में गरज मामले में स्पेशल न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट कोर्ट जनपद अयोध्या में लिखित प्रार्थना पत्र के साथ उपस्थित होकर आत्मसमर्पण किया।
उल्लेखनीय यह भी है कि अजय सिपाही के विरुद्ध जनपद व गैर जनपद में लगभग 28 अभियोग पंजीकृत है। तथा न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी है। जिसके सम्बन्ध में जनपदीय पुलिस गिरफ्तारी को प्रयास करते हुए सम्भावित स्थानों पर दबिश दे रही थी।
अतीक ब्रदर्स की हत्या के मामले में वैसे ही प्रदेश पुलिस की किरकिरी हो रही है , अब एक बार फिर पुलिस की कमियां सामने आयी है जब अजय सिपाही ने पुलिस आखों में धूल झोंकते हुए आत्मसमर्पण कर दिया है I