पतंजलि योगपीठ से आयी साध्वी बहनों ने महिला अध्यापिकाओं को दिया योग मंत्र
1 min read
आज पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से जनपद अमेठी में साध्वी बहनो पूज्य साध्वी देवपुण्या जी, पूज्य साध्वी देवपवित्रा जी का एक दिवसीय प्रवास शशि बहन जी महिला प्रांत प्रभारी, अरूण कुमार जी महामंत्री भारत स्वाभिमान पूर्व उप्र के साथ हुआ। ब्लाक संसाधन केंद्र तिलोई में चल रहे अध्यापन प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को योग के बिषय में विस्तृत जानकारी के साथ योग से स्वास्थ्य लाभ पर अपना संबोधन प्रस्तुत किया ।
महिलाओ मेें होने वाली विभिन्न बीमारियों से बचने के लिए हमारे रसोईघर में आयुर्वेद के भंडार का उपयोग करके परिवार को स्वस्थ रखने के लिए औषधियों के गुण बताए गए। साध्वी देवपवित्रा जी ने योग से तन,ध्यान प्राणायाम से मन और दान से धन की शुद्धि का आवाह्न किया गया । बैठक में जिला प्रभारी मनमोहन, बृजेश जी,आदर्श कुमार युवाप्रभारी, सत्यानंद जी, नरेंद्र जी,अतुल कुमार , अमिता जी, अमृता जी ,शशी जी, अमिता जी, उपस्थित रहे ।उपरोक्त जानकारी पतंजलि के राज्य मीडिया प्रभारी दीपक कुमार ने दिया ।