अतीक व पत्नी शाइस्ता,बेटा अली पर फिर गिरी कानून की गाज
1 min read

अतीक और उनके परिवार पर मुसीबतें कम कम होने का नाम नहीं ले रही है I कानून का शिकंजा कसता जा रहा है I मुकदमों की संख्या में इजाफा बढ़ता जा रहा है I इसी कड़ी में प्रयागराज के धूमनगंज थाने में एक और मुकदमा दर्ज हुआ है I
मिली जानकारी के अनुसार अतीक(Atik) एवं अन्य पर मुक़दमा अपराध संख्या 114/2023 धारा 147/148/149/302/307/506/34/120B भा द वि थाना धूमनगंज में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए अभियुक्त राकेश उर्फ नाकेश जिसने साइस्ता परवीन द्वारा दिए गए बैग को छुपाया था।
जिस की निशादेही पर बरामद अली अहमद का फोटो लगा हुआ दो आधार कार्ड जिसमे एक आधार कार्ड जो मोहम्मद साबिर पुत्र सिद्धिकी के नाम है I जिस पर अली अहमद पुत्र अतीक का फोटो लगा है ,जो कूटरचित (Fraud)है।
जिसके सम्बंध में साइस्ता परवीन पत्नी अतीक अहमद , अली अहमद पुत्र अतीक अहमद और साबिर के विरूद्ध मुक़दमा अपराध संख्या 175/2023 धारा 419/420/467/468/471आईपीसी दिनांक 8/4/2023 को थाना धूमनगंज पर पंजीकृत किया गया है। विवेचना निरीक्षक संजय कुमार सिंह द्वारा की जा रही है।